150km रेंज के साथ ये स्कूटर देगा ओला को मात

Gogoro Viva MIX इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी हाल ही में दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट के अंदर बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत के अंदर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता धीरे धीरे करके बढ़ती ही जा रही है। भारत के अंदर अब सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स व डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ऐसी ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Gogoro Viva MIX इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है ।

मॉडर्न फीचर्स

Gogoro Viva MIX इलेक्ट्रिक स्कूटर
Gogoro Viva MIX इलेक्ट्रिक स्कूटर

Gogoro Viva Mix इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है जो की इस स्कूटर को एक प्रीमियम स्कूटर बनते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको एक बढ़िया क्वालिटी का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की रेंज, ट्रिप, स्पीड, जैसी कई अन्य जानकारियों को दिखता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको हेडलाइट, शॉक अब्सॉरबेर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन तरह के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

पावर व परफॉरमेंस

Gogoro Viva MIX इलेक्ट्रिक स्कूटर
Gogoro Viva MIX इलेक्ट्रिक स्कूटर

Gogoro Viva Mix इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 6000 watt की पावरफुल BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। इस दमदार मोटर के कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 Kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से पा लेती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 hp की पावर और 75 Nm का टार्क भी पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जो की एक बार चार्ज होने पे 150 km की रेंज बड़े आराम से देदेती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है, इसका बैटरी आप सिस्टम, जिसके कारण चालक कभी भी बैटरी कम या ख़तम होने पे, Gogoro के किसी भी GoStation पे जाके अपनी डिस्चार्ज बैटरी को वह मौजूद किसी भी अन्य चार्ज बैटरी से स्वैप कर सकता है। इस सिस्टम के आजाने से अब Gogoro कंपनी के ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग व रेंज की चिंता नहीं रहेगी।

विशेषताविवरण
मोटर पावर6000 वॉट की BLDC मोटर
टॉप स्पीड60 Kmph
पावर8 hp
टार्क75 Nm
रेंज150 km (एक चार्ज पर)

किफायती कीमत व EMI प्लान

Gorogo कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Viva mix इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बेहद ही सस्ते व किफायती कीमत पे लांच किया है। जहा पे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत मत्र ₹96,780 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले ही, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

यह भी देखिए: Ather 450S खरीदना हुआ और भी आसान, मिलेगा मात्र ₹3000 की EMI पर

Leave a Comment