170km रेंज के साथ होगा Gogoro 2-Series इलेक्ट्रिक स्कूटर

Gogoro 2-Series इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे मिलती है कमाल की परफॉरमेंस, लम्बी रेंज व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Gogoro 2 Series। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसमे आपको मिल जाएगी 170 किलोमीटर तक की रेंज व कमाल की टॉप स्पीड। आइये जानते हैं इस नए Gogoro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं कब तक होगा ये लांच।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Gogoro 2-Series Electric Scooter
Gogoro 2-Series Electric Scooter

इस Gogoro 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है रोबस्ट लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 7kW की पावर व 196 नम का भारी टार्क। इतनी पावर के साथ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया मानी गई है। इस स्कूटर में मिलेगी एक बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 170 किलोमीटर की लम्बी रेंज। स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसके साथ आप इसकी बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर लेजा कर भी चार्जिंग कर सकते हैं।

एडवांस फीचर

इस Gogoro 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर जो इसको बनाते हैं एक एडवांस इ-स्कूटर। इसमें आपको मिलेगी बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, USB पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, ड्यूल प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, 25 लीटर का बूट स्पेस, फास्ट चार्जर, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।

कीमत व लॉन्चिंग

Gogoro 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आधुनिक डिज़ाइन व हाई परफॉरमेंस का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हर प्रकार के कामों में बढ़िया साबित होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी नवंबर 2024 तक लांच करेगी जिसकी कीमत शुरू होगी ₹1.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम से। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर होने वाला है जिसका मुकाबला ओला, अथेर, बजाज, TVS और हीरो से होगा।

यह भी देखिए: Hero लांच करेगा प्रीमियम क्वालिटी का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment