483km रेंज के साथ मिलेगी Ford की नई इलेक्ट्रिक SUV

Ford Mustang Mach-E

अगर आप आपके लिए एक स्पोर्टी, स्टाइलिश और इको फ्रेंडली SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए 2024 में जल्द ही लांच होने वाली फोर्ड Mustang Mach E एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह फोर्ड के Mustang लाइनअप की पहेली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इस कार में आपको आइकोनिक डिज़ाइन और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको बढ़िया प्रक्टिकलिटी और एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाएगी। आइये जानते है की क्यों फोर्ड की Mustang Mach-E है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

फोर्ड मस्टंग मच E
Mustang Mach-E

Ford Mustang Mach-E एक पांच दूर वाली कूपे SUV है। इस कार में आपको स्लीक और मस्कुलर ऍपेरेन्स देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको लम्बा हुड, फास्टबैक रूफ लाइन , वाइड स्टान्स और डिस्टिंक्टिव ग्रिल भी देखने को मिल जाती है, जो की मस्टंग के लोगो के साथ आती है। मस्टंग के mach E में आपको कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट जैसे बटन जो दूर खोल ले, छोटे दूर हैंडल और 136 लीटर का वाटरप्रूफ ट्रंक आतियादी देखने को मिल जाते है।

इसके अलावा इस कार में आपको स्पेसियस और मॉडर्न चौड़ा डैशबोर्ड भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 15.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर और वायरलेस फ़ोन इंटीग्रेशन एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कई सारे रंगो और ट्रिम के विक्लप भी देखने को मिल जाते है। जैसे की दी कैलिफ़ोर्निया रूट 1 एडिशन, दी प्रीमियम, दी GT।

दमदार परफॉरमेंस

फोर्ड मस्टंग मच E
फोर्ड मस्टंग मच E

फोर्ड Mustang Mach-E एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। इस कार में आपको पावरफुल परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में इम्प्रेससिवे पावर और टार्क देती है। इस कार के अंदर बैटरी और ड्राइवट्रैन पे आधारित अलग अलग कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 266 से लेके 488 hp की पावर और 430 से लेके 860 Nm तक का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

यह कार मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस कार में आपको 300km/h की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 340 से लेके 483 km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाएगी। इस कार को आप DC फ़ास्ट चार्जर के मदद से बहुत ही काम समय में पूरा चार्ज कर पाएंगे।

विशेषताविवरण
पावरट्रैनपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनोस मोटर
पावर/टार्क266 से 488 hp, 430 से 860 Nm
तत्परता0 से 100 kmph में 3.5 सेकंड
टॉप स्पीड300 kmph
रेंज340 से 483 km
फास्ट चार्जिंगDC फास्ट चार्जर, कम समय में 80% तक चार्ज

क्या होगी कीमत

फोर्ड मस्टंग मच E जल्द ही भारत में 2024 में लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर अन्य इलेक्ट्रिक SUVs के मुकाबले बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव होगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी। भारत के अंदर यह कार हुंडई Ioniq 5 जैसी अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs से मुकाबला करेगी। यह एक शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस और फीचर्स के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ आएगी।

यह भी देखिए: मात्र ₹5,500 रुपए की EMI पर मिलेगी Jawa Perak बाइक

Leave a Comment