510Km रेंज के साथ लांच होगी Dodge की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

Dodge Charger इलेक्ट्रिक कार

डोज एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रांड है, जिसकी शुरुवात 1900 में जॉन और होरेस डोज ने करी थी। डॉज एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी मसल्स कार के लिए दशकों के जानी जाती है। इस कंपनी की शुरुवात पुर्जो के सप्लायर और अन्य मैन्युफैक्चरर के लिए अस्सेम्ब्लीज़ के तौर पे की गई थी, लेकिन जल्द ही यह कंपनी खुद भी एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गई थी।

चार्जर और चैलेंज इस कंपनी के दो आइकोनिक मॉडल है, जो की कई जनरेशन से पावरफुल इंजन और अग्ग्रेसिव डिज़ाइन के चलते पसंद की जा रही है। लेकिन अब वक्त बदल रहा है, अब लोग इको फ्रेंडली वाहन की ओर पलायन कर रहे है। इसी परिवर्तन को देख अब डोज भी तैयार है अपनी लोकप्रिय कार चार्जर को दो नए पॉवरट्रेन में लांच करने के लिए , जिसमे से एक ICE इंजन के साथ आएगा और दूसरा होगा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन। दोनों ही पॉवरट्रेन में आपको दमदार परफॉरमेंस और थ्रिलिंग राइड का अनुभव देखने को मिलेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

डॉज चार्जर
डॉज चार्जर

नई आने वाली 8th जनरेशन चार्जर में आपको दो डोर कूप और चार डोर सलून फास्टबैक दोनों ही बॉडी स्टाइल देखने को मिल जायेंगे। इस कार का डिज़ाइन असल में इस कंपनी की पुरानी क्लासिक मसल गाड़ियों से प्रेरित होगा। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक आकार देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल, LED हेडलाइट और स्कूलपतेड़ हुड देखने को मिल जायेगा। इस कार के रियर में आपको अनोखी टेल लाइट, स्पोइलर और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप दी जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

डॉज चार्जर
डॉज चार्जर

नई चार्जर में आपको दो प्रकार के पॉवरट्रेन विकल्प देखने को मिल जायेंगे : स्ट्रैट छे टर्बो पेट्रोल इंजन और बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर। जहा पे इस कार के स्ट्रैट छे टर्बो पेट्रोल इंजन में आपको 3 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज हरिकेन स्ट्रैट सिक्स इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की जीप ग्रैंड wagoneer में इस्तेमाल हुआ है। इस कार के ICE इंजन वाले पॉवरट्रेन में आपको दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे स्टैण्डर्ड आउटपुट जो की 426 hp की पावर पैदा करेगा और हाई आउटपुट जो की 558 hp की पावर पैदा करेगा। इसके अलावा नई चार्जर में आपको ड्यूल परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का विकल्प भी दिया जायेगा। यह इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन इस कार में 639 hp की पावर और 850 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 216 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरविशेषता
वाहन का नामनई चार्जर
पावरट्रेन विकल्प1. स्ट्रैट छे टर्बो पेट्रोल इंजन
2. बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर
पेट्रोल इंजन विशेषता– 3 लीटर, ट्विन टर्बो चार्ज हरिकेन स्ट्रैट सिक्स इंजन
– ICE इंजन वाले पॉवरट्रेन के दो वैरिएंट:
1. स्टैंडर्ड आउटपुट: 426 hp
2. हाई आउटपुट: 558 hp
इलेक्ट्रिक मोटर विशेषता– ड्यूल परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर
– 639 hp पावर, 850 Nm पीक टार्क
टॉप स्पीड216 kmph

क्या होगी कीमत

नई डॉज चार्जर एक फ्यूचरिस्टिक मसल कार होगी। यह कार ICE इंजन और इलेक्ट्रिक दोनों में ही शानदार परफॉरमेंस देगी। इस कार को डॉज कंपनी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे मार्किट में उतारेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकरी नहीं दी गई है, लेकिन ग्लोबल मार्किट में चार्जर की 7th जनरेशन मॉडल की कीमत मत्र $29,995 डॉलर से शुरू हो जाती है और $69,995 डॉलर तक जाती है। और ऐसा माना जा रहा है की नई डॉज चार्जर की कीमत अभी के मॉडल से ज्यादा ही होगी।

यह भी देखिए: Hero जल्द लांच करेगा अपना सबसे पावरफुल स्कूटर Xoom 125R, जानिए कीमत

Leave a Comment