Contents
Hyundai कंपनी की सितम्बर के महीने की सेल्स
Hyundai, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में हाई टेक टेक्नॉलजी और फीचर्स के लिए जानी जाती है। Hyundai ने अभी हाल ही में सितम्बर 2023 में अपनी आज तक की सबसे ज्यादा मासिक सेल्स का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस साउथ कोरियाई ब्रांड ने सितम्बर 2023 में कुल 71,641 यूनिट डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्किट में बेचीं है। ऐसा करके इन्होने पीछे साल के मुकाबले इस साल 13.35% की YoY ग्रोथ दिखाई है।
इम्पोर्ट सेल्स
Hyundai ने इस बार 2023 में सितम्बर के महीने में अपनी कुल 54,241 यूनिट बेचीं है। ऐसा करके इन्होने 9.13% की बढ़ोतरी अपनी ईयर ऑन ईयर सेल्स में देखि है, क्युकी पिछले साल इन्होने सितम्बर के महीने में कुल 49,700 यूनिट गाड़िया बेचीं थी। सितम्बर 2023 में हुंडई दवारा करी गए मासिक सेल्स, Hyundai की आज तक की भारत के अंदर सबसे बड़ी मासिक सेल्स रही है। हुंडई कंपनी ने अपनी इस ताबड़तोड़ सेल्स का श्रेय उनकी नई गाडी हुंडई Exter को और इस फेस्टिव सीजन को दिया है।
एक्सपोर्ट सेल्स
Hyundai कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों को भरी मात्र में एक्सपोर्ट करती आई है, हुंडई मोटर कंपनी (HMC) दुनिया भर में कुल 88 देशो में अपनी गाड़ियों को एक्सपोर्ट करती है। इन 88 देशो की सूचि में, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट, एशिया पसिफ़िक और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी शामिल है। हुंडई की एक्सपोर्ट सेल्स की बात करी जाये, तो इन्होने सितम्बर 2023 में आपको कुल 17,400 यूनिट को एक्सपोर्ट किया है, जो की उनकी ईयर ऑन ईयर ग्रोथ में 28.87% की बढ़ोतरी लेके आती है। हुंडई कंपनी के एक्सपोर्ट पोरटोलिओ में, ग्रैंड i10, NIOS, i20, i20 N लाइन, AURA, वेन्यू, वेन्यू N लाइन, वरना, क्रेटा जैसी कई सारी अन्य गाड़िया शामिल है।
भविष्य के प्लान
Hyundai अपनी इस सफलता तक ही सिमित नहीं रहेगी, इस कंपनी के पास भविष्य में पूरा करने के लिए इस सफलता से भी कई बाड़े लक्ष्य है। हुंडई कंपनी अब जल्द ही भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई MPV को लांच करने वाली है, इस कार का नाम Stargazer होगा। जो की मारुती सुजुकी एर्टिगा और किआ करेन्स जैसी गाड़ियों को भारतीय मार्किट में टककर देगी। इसके अलावा हुंडई जल्द ही अपनी बेस्ट सेल्लिंग SUV, क्रेटा का भी फेसलिफ्ट मॉडल भारत के अंदर लांच करेगी।
यह भी देखिए: Tata मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां – सेल्स रिपोर्ट