521km रेंज के साथ मिलेगी BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए EMI प्लान

BYD ATTO 3

BYD ऑटो 3 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो की भारत के अंदर 14 नवंबर 2022 में लांच कर दी गई थी। यह कार भारत के अंदर वो पहेली कार थी, जो की BYD के E प्लेटफार्म 3.0 पे बनाई गई है। इस प्लेटफार्म को खास तौर से हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाया गया है। ऑटो 3 में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न इंटीरियर और दमदार पावर देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की BYD ऑटो 3 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD ऑटो 3
BYD ऑटो 3

BYD ऑटो 3 में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो क इस कार के डायनामिक ऐटिटूड को दर्शता है। इस कार में आपको फ्रंट में LED हेडलैंप इंटीग्रेटेड DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको इल्लुमिनटेड लाइट स्ट्रिप ब्रूशेड एल्युमीनियम ग्रिल के निचे देखने को मिल जाती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले और फोल्डेबल विंग मिरर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको 18 इंच के एलाय व्हील और काले रंग की क्लाद्डिंग व्हील आर्च पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको रियर में रूफ स्पोइलर भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न इंटीरियर

BYD की ऑटो 3 में आपको मॉडर्न, प्रीमियम और स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार के डैशबोर्ड में आपको वेव जैसा लेआउट देखने को मिल जाता है, जो की ड्यूल टोन ब्लू और ग्रे रंग में आता है। इस कार में आपको सेंटर कंसोल के अंदर 12.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की रोटेट भी किया जा सकता है। इस कार में आपको कई जगहों पे फ्लैक्सिबिल स्टोरेज स्पेस और रिफाइंड डिटेल्स भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD ऑटो 3
BYD ऑटो 3

BYD ऑटो 3 में आपको 60.48 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 521 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 201 bhp की पावर और 310 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह कार मत्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी बड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस कार को आप मत्र 50 मिनट में 0 से 80% तक पूरा चार्ज भी कर सकते है।

BYD ऑटो ३
बैटरी क्षमता60.48 kWh
रेंज521 km
इलेक्ट्रिक मोटर
पावर201 bhp
पीक टार्क310 Nm
0 से 100 kmph रफ़्तार7.9 सेकंड
टॉप स्पीड160 kmph
चार्जिंग टाइम (0 से 80%)50 मिनट

किफायती कीमत

BYD कंपनी भारत के अंदर अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करती आरही है। BYD की ऑटो 3 भी आपको भारत के अंदर बड़े ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹34.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। BYD ऑटो 3 भारत के अंदर MG ZS EV, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सॉन EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटEMI (प्रति महीना)
इलेक्ट्रिक₹ 33.99 लाख₹ 3.57 लाख₹ 67,855
स्पेशल एडीशन₹ 34.49 लाख₹ 3.62 लाख₹ 68,855

यह भी देखिए: टाटा मोटर्स जल्द ही करेगी पंच EV को भारत में लांच, जानिए फीचर्स व् कीमत

Leave a Comment