Tata Tiago EV मिलेगी केवल ₹11,000 रुपए की मासिक EMI पर

Tata Tiago EV

आज कल की दुनिया में अब सभी ट्रेडिशनल ICE इंजन को छोड़ के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ बढ़ रहे है। इलेक्ट्रिक गाड़िया किफायती होने के साथ साथ कई सारे ऐसे फायदे लेके आती है, जो की हमे ICE इंजन वाली गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते है। इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस और बढ़िया मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, इसके अल्वा इन गाड़ियों को चलना भी पेट्रोल या डीजल गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है।

टाटा मोटर्स जो की भारत की जानी मानी ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है, अब यह कंपनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपनी कुछ गाड़ियों के साथ उतर चुकी है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाडी टिआगो EV इस वक्त भारत में बहुत ज्यादा पसंद करी जा रही है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको मॉडर्न फीचर्स के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और वैरिएंट

टाटा टिआगो EV
टाटा टिआगो EV

टाटा की टिआगो EV भारत में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल EVs में से एक है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको टाटा की ओर से चार मॉडल देखने को मिल जाते है, जहा पे हर एक मॉडल में आपको बैटरी के भी दो विकल्प दिए जाते है। आप चाहे तो 19.2kWh वाली बैटरी या 24kWh वाली बैटरी का चयन कर सकते है। टाटा टिआगो में आपको 19.2kWh वाली बैटरी से 250 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती, पर जिन ग्राहकों को और भी ज्यादा रेंज चाहिए वो 24kWh की बैटरी की ओर जा सकते है जहा उन्हें 315 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाएगी।

टाटा टिआगो EV में टाटा ने एक पावरफुल BLDC हब मोटर का प्रयोग किया है। इस गाडी के बेस मॉडल में 60 hp की पावर और 110 Nm का टार्क दिया जाता है, वही इसके टॉप मॉडल में आपको 74 hp की पावर और 114 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। टाटा की इस हैचबैक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के चार्जिंग विकल्प देखने को मिल जाते है : 3.3kW चार्ज और 7.2kW चार्जर। यह गाडी इसके DC फ़ास्ट चार्जर से मत्र 57 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

पैरामीटरटाटा टिआगो EV
बैटरी विकल्प19.2kWh और 24kWh
रेंज (19.2kWh बैटरी) 250 Km
रेंज (24kWh बैटरी) 315 Km
मोटर प्रकारपावरफुल BLDC हब मोटर
बेस मॉडल पावर60 Hp
बेस मॉडल टॉर्क 110 Nm
टॉप मॉडल पावर 74 Hp
टॉप मॉडल टॉर्क 114 Nm
टॉप स्पीड120 Kmph
चार्जिंग विकल्प3.3kW चार्जर और 7.2kW चार्जर
तेज़ चार्जिंग का समय57 मिनट (10% से 80%)

मॉडर्न फीचर्स

टाटा टिआगो EV
टाटा टिआगो EV

टाटा की टिआगो EV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के अल्वा कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो दोनों के ही सपोर्ट के साथ आती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अतियदि जैसे एडवांस फीचर भी देखने को मिल जाते है।

टाटा टिआगो EV में आपको ड्राइविंग मोड्स, करिसे कण्ट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 45 Z कनेक्ट फीचर, चार स्पीकर और चार ट्वीटर भी देखने को मिल जाते है, जो की गाडी में सफर को और ज्यादा आरामदायक और मजेदार बना देते है। इसके अल्वा इसमें आपको आटोमेटिक हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर, ऑटो फोल्ड ORVMs, पावर बूट, ABS, EBD और ड्यूल एयर बैग्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

टाटा कंपनी शुरवात से ही अपनी गाड़ियों को किफायती दाम पे लांच करती चली आ रही है। टाटा टिआगो EV में भी आपको टाटा के यह गुण देखने को मिल जाते है । टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक गाडी को भारत में बेहद ही किफायती दाम पर लांच किया है। भारत में टाटा टिआगो EV की कीमत ₹8.69 लाख रुपए से शुरू होक ₹12.04 लाख रुपए तक जाती है। इसके अल्वा टाटा ने अपनी इस EV के लिए एक नया EMI प्लान भी लांच किया है, जिसमे की ग्राहक मत्र ₹2,04,099 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस गाडी को अपने घर ले जा सकते है। बस फिर उन्हें हर महीने आने वाली पांच सालो तक ₹11,000 रुपए की EMI मासिक तौर पे भरनी होगी।

यह भी देखिए: नई Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक हैं सबसे पावरफुल, जानिये कीमत

Leave a Comment