मत्र ₹3,909 रुपए में घर लाये 212 Km की रेंज वाली Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर अब धीरे धीरे करके भारत में और भी ज्यादा लोकप्रिय और अफोर्डेबल बनते जा रहे है। हलाकि आज भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके सभी ग्राहकों के बिच जो रेंज व परफॉरमेंस को लेके डर है, वो आज भी कही न कही देखने को मिल ही जाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी इस दिकत को हाल करने के लिए , सिंपल एनर्जी कंपनी ने अपनी स्कूटर Simple one को भारत में लांच किया है। सिंपल एनर्जी एक भारतीय स्टार्टअप है, इस कंपनी की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 212 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Simple One
Simple One

Simple one, इस कंपनी की एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको सिंपल एनर्जी के साथ से 7 kw का पीक पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है। जो की इस स्कूटर में 72 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। ऐसा करके यह भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

अगर बैटरी की बात करी जाएं, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल बैटरी का सेटअप देखने को मिल जाता है। जहा पे एक बैटरी रिमूवेबल है और दूसरी को निकला नहीं जा सकता है। इस स्कूटर में आपको 5 kwh की बैटरी क्षमता देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के कारण ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 212 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में दे जाती है। इसके अल्वा यह बड़ी बैटरी इसमें दी गई फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के कारण मत्र 1 घंटे में 0 से 80 % तक चार्ज हो जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

Simple One
Simple One

Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको वह सभी फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को स्मार्ट के साथ साथ प्रीमियम भी बनाते है। इस स्कूटर में आपको LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जिसमे की आपको LED हेड लाइट, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर और DRLs दिए गए है। इसके अल्वा इसमें आपको 30 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जिसमे की चालक एक फुल साइज हेलमेट को रख सकता है। इसके स्टोरेज स्पेस में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, राइडिंग मोड, ट्रिप मीटर और समय जी कई अन्य जानकारी को दिखता है। इसके अल्वा इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको जिओ फेंसिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल ट्रैकिंग और डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

सिंपल एनर्जी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स के होते हुए भी बड़े ही किफायती दाम पे भारत में लांच किया है। जहा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिंगल टोन वैरिएंट को मत्र ₹1.45 लाख रुपए की कीमत पे खरीद सकते है। वही इसके ड्यूल टोन वैरिएंट के लिए आपको ₹1.50 रुपए की कीमत देनी होगी। अभी हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच हुए है, जिनके चलते अब इसे खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटEMI
₹7,672₹5,264
₹16,800₹4,934
₹28,200₹4,523
₹45,200₹3,909

Leave a Comment