Ola S1 Air अब मिलेगा ₹8000 की डाउन पेमेंट पर

मत्र ₹8000 में Ola S1 Air

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में जहा हर कंपनी अपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेक मार्किट में अपने पैर जमाना चाहा रही है, ऐसे में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक scooter, ओला S1 Air को पिछले महीने लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने शदर फीचर्स और किफायती दाम के कारण सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर एंथोसिएस्ट का दिल जीत लिया था। ओला के लाइनअप में अब S1X, S1X प्लस और S1 प्रो के अल्वा S1 Air भी जुड़ गई है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

दमदार परफॉरमेंस

ओला  S1 एयर
ओला S1 air

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल और हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ओला के तरफ से एक पावर व् रोबस्ट मोटर दी गई है, यह मोटर 2700 व की है। इस इलेक्ट्रिक शूटर में आपको इस पावर मोटर के कारण 95 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको 3 Kwh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको पावरफुल मोटर और बैटरी के कॉम्बिनेशन के कारण 151 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 6 घंटो में 80% तक चार्ज कर देता है ।

मॉडर्न फीचर्स

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में जो बात ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाकियो से अलग बनती है वो है ओला इ-स्कूटर के शानदार फीचर्स। ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको यूजर फ्रेंडली TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की चालक के मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है। इस गाड़ी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस गाडी में बिल्ट इन विफई भी देखने को मिलता है, जो शायद ही आपको किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलेगा।

इसके अल्वा इससमे आपको म्यूजिक प्लेयर, GPS, अतियदि जैसे कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ने स्कूटर के चारो तरफ LED लाइट दी हुई है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा आकर्षक बनती है।

सेफ्टी फीचर्स

ओला  S1 एयर
ओला S1 एयर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने शुरवाती हादसों और इलेक्ट्रिक बैटरी के फाल्ट से सिख के अब अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक स्कट्र्स में बढ़िया सेफ्टी फीचर्स दे रहे है। ऐसा करके ओला इलेक्ट्रिक यह दर्शाती है, की इस कंपनी के लिए इनके ग्राहकों की सुरक्षा सबसे ज्यादा माएने रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक, ABS, रिमोट अनलॉकिंग और स्टार्टिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला इलेक्ट्रिक की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बेहद ही किफायती दाम पे लांच होती है। ओला अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के हर घर तक पहुंचने का प्रयास करती है। ओला S1 Air में भी ओला की यह बात आपको देखने को मिल जाती है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को भी कंपनी बहुत ज्यादा किफायती रखा है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र ₹1,19,999 रुपए की किफायती कीमत पे खरीद सकते है। इसके अल्वा ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक EMI प्लान भी निकला है। इस प्लान के अनुसार आप मत्र ₹8000 रुपए की डाउनपैमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है, बस फिर आपको कुछ समय तक हर महीने ₹2,699 रुपए की EMI भरनी होगी।

Leave a Comment