मत्र ₹3,322 रुपए में घर ले जाएँ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय मार्किट में पिछले कुछ महीनो में कई सारे बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल, खास कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुए है। फिर चाहे आपका बजट कुछ भी हो आपके जरूरतों को पुराने करने के लिए अभी भारतीय मार्किट में कोई न कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है ही। भारत के अंदर अभी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर ओकिनावा बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। ओकिनावा ने अभी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर R30 को भारत में लांच किया है, जो की अपने साथ बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज लेके आती है।

बढ़िया परफॉरमेंस

Okinawa R30
Okinawa R30

ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रोबस्ट मोटर देखने को मिल जाती है, यह एक 250 W की BLDC हब मोटर है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25Kmph की टॉप स्पीड देदेती है, इसके अल्वा इस इल्क्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.34 kwh की बढ़िया लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी शानदार बैटरी व पावरफुल मोटर के चलते 60 Km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा ओकिनावा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पे 3 साल या 30,000 km जो पहले आजाये उसकी वारंटी देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमें दिए गए फ़ास्ट चार्जर की मदद से मत्र 4 से 5 घंटो में 0 से 100 % तक पूरी चार्ज हो जाती है।

विशेषणविवरण
मोटर का प्रकार250 W BLDC हब मोटर
बैटरी क्षमता1.34 Kwh
शीर्ष गति25 Kmph
एक चार्ज पर दूरी60 किलोमीटर
वारंटीमोटर पर 3 वर्ष / 30,000 किलोमीटर
तेज चार्जिंग समय4 से 5 घंटे

मॉडर्न फीचर्स

Okinawa R30
Okinawa R30

ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया शानदार फीचर्स की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, रिमूवेबल बैटरी, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको बढ़िया सस्पेंशन सेटअप भी देखने को मिलता है, जहा फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इस बढ़िया सस्पेंशन सेटअप के कारण ओकिनावा R30 से सफर करना बड़ा ही आरामदायक बन जाता है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलो तक का वजन भी उठा सकता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के यही सब फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक प्रीमियम अनुभव देते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भारत में एक ही वैरिएंट में बेचा जाता है , इस वैरिएंट का नाम ” स्टैण्डर्ड ” रखा गया है। ओकिनावा कंपनी शुरू से ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किफायती दामों पे लांच करने के लिए खूब पसंद करी जाती है। ओकिनावा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही ज्यादा सस्ती कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है, आप मत्र ₹66,440 रुपए में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है। इसके अल्वा आप मत्र ₹3,322 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1520 रुपए की मासिक EMI पर खरीद सकते है।

यह भी देखिए: लांच हुई TVS Apache RTR 310 कमाल की पावर के साथ, जानिए कीमत

Leave a Comment