घर लाएं Hero HF Deluxe केवल ₹1,800 की EMI पर

Hero HF Deluxe

अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जिसमे की आपको बढ़िया परफॉरमेंस व माइलेज देखने को मिले, तो हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF deluxe मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया विक्लप साबित हो सकती है । इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको बढ़िया परफॉरमेंस, माइलेज, कम्फर्ट और रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। और इन्ही सब कारणों से यह मोटरसाइकिल भारत में सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe

Hero HF deluxe के अंदर आपको कई सारे ऐसे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाड़ी को अपने सेगमेंट की बाकी सारी मोटरसाइकिल से अलग बनती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको Xsens टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, इस टेक्नोलॉजी के कारण इसमें आपको एडवांस फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की फ्यूल और हवा का मिक्सचर का इस्तेमाल कर मोटरसाइकिल की एफ्फिकेन्सी को बढ़ाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको i3s टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। हीरो HF Deluxe के अंदर आपको इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम, लम्बी सीट, आकर्षक बॉडी ग्राफ़िक्स और टुबलेस टायर जैसे भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावर व परफॉरमेंस

Hero HF deluxe में आपको बढ़िया फीचर्स के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। इस गाडी के अंदर आपको 97.2 cc का पावरफुल एयर कूल्ड चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर OHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे पैदा करता है, वही 8.05 Nm का टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। इस गाडी के अंदर आपको एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है। इस गाड़ी में आपको 4 स्पीड का कांस्टेंट मेष गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

सस्पेंशन और ब्रेक

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe

इसके अलावा कंपनी ने इस गाडी में तुबुलर डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिस कारण से इस गाड़ी में आपको बढ़िया दीउरेबिलिटी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आदराम दायक सफर के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर दिए गए है, वही रियर में इस गाडी में आपको 5 स्टेप अडजस्टेबले हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर वाला स्विंगऍरम देखने को मिल जाता है। बढ़िया ब्रैकिंग के लिए इस गाडी में दोनों ही पहियो में आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

हीरो मोटोकॉर्प शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिल्स को भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है । हीरो की HF deluxe को भी, कंपनी ने बड़े ही सस्ते दाम पे भारत में लांच किया है। जहा मत्र 50,900 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में कोई भी ग्राहक इस मोटरसाइकिल का बेस वैरिएंट खरीद सकता है। वही इस गाडी के टॉप वैरिएंट के लिए ग्राहक को 68,768 रुपए की एक्स शोरूम कीमत देनी होगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल पे आपको हीरो के तरफ से कुछ नए EMI प्लान भी देखने को मिल जाते है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान बन जाता है।

वेरिएंटमूल्य (₹ में)EMI (₹ में)डाउन पेमेंट (₹ में)
HF Deluxe 100₹ 50,900₹ 1,466₹ 19,000
HF Deluxe किक स्टार्ट ड्रम एलॉय व्हील₹ 61,620₹ 2,165₹ 7,539
HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील₹ 66,768₹ 2,365₹ 8,163
HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील ऑल ब्लैक₹ 67,268₹ 2,392₹ 8,328
HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील i3S₹ 68,768₹ 2,419₹ 8,245

यह भी देखिए: 150km रेंज के साथ ये स्कूटर देगा ओला को मात

Leave a Comment