Royal Enfield की नई Scram-411 बाइक मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर – जानिए EMI प्लान

Royal Enfield Scram-411 बाइक है सबसे बढ़िया ऑप्शन

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट की मोटरसाइकिल मिल जाती है। इस ब्रांड की एक बिलकुल नई बाइक है रॉयल एनफील्ड Scram-411 जो आज के युवा की पहली पसंद बन गई है।

इस बाइक में आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ आकर्षक डिज़ाइन व एडवांस टेक के स्मार्ट व सेफ्टी फीचर मिल जाते हैं जो इस बाइक को काफी बढ़िया ऑप्शन बना देते हैं। आइये जानते हैं इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की पूरी डिटेल व जानते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन 411 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर24.3 bhp
टार्क32 Nm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
फ्यूल इंजेक्शन सिस्टमहाँ
सीट हाइट795 mm

इंजन व परफॉरमेंस

Royal Enfield Scram-411
Royal Enfield Scram-411

Royal Enfield Scram 411 एक पावरफुल एडवेंचर बाइक है। इस बाइक में आपको 411 cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 24.3bhp की पावर और 32NM का टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 5-स्पीड का जबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो की बढ़िया एफिशिएंसी देता है। इस बाइक में आपको 795 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

मिलेंगे सबसे बढ़िया फीचर व सेफ्टी

इस Royal Enfield Scram 411 बाइक में आपको टैंक श्राउड देखने को मिल जाते है, जो की छोटे और स्पोर्टियर है। इस Scram 411 बाइक में आपको जेरी केन होल्डर के जगह पे अब अर्बन बैज प्लेट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस सीट दी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Royal Enfield Scram-411 भारत के अंदर सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

Royal Enfield Scram 411 में आपको हिमालयन से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हलाकि इसमें आपको कुछ फीचर्स ऐसे भी देखने को मिल जाते है, जो की इसे Royal Enfield Himalayan से अलग बनाते है। Royal Enfield Scram-411 में आपको गोल हेडलाइट देखने को मिल जाती है। साथ ही इस बाइक में आपको काव्ल और बेज़ेल देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को रेट्रो लुक देते है।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹2,43,546
डाउन पेमेंट₹45,000
किस्त₹7,170
इंटरेस्ट9.8%
साल3 साल

यह भी देखिए: जानिए नए Ola S1X के सभी 4 वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment