Contents
Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक व पावरफुल बाइक हैं। भारत में इस ब्रांड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है व जार उम्र के लोग इनकी बाइक को खरीदना चाहते हैं। आज हम जिस Royal Enfield की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Continental GT650।
Royal Enfield Continental GT650 एक हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है। ये एक एडवेंचर व फन टू राइड बाइक है। अगर बात करें इसकी माइलेज की तो ये आपको मात्र 25Kmpl की माइलेज देगी। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल व जानते हैं इसकी खास बातें।
इंजन, पावर व परफॉरमेंस
Royal Enfield Continental GT650 एक पावरफुल कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 648cc का पावरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्टेड (FI), SOHC टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो की इस बाइक में 7250 RPM पर 47.4 PS की पावर और 5250 RPM पर 52.3 Nm का टार्क पैदा करता है।
इस 648cc इंजन में आपको 270 डिग्री का फायरिंग आर्डर भी देखने को मिल जाता है। Continental GT650 का कर्ब वजन मत्र 214 kg है व इस बाइक में आपको 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 170 kmph है और इसमें आपको 25 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।
एडवांस टेक के फीचर व सेफ्टी
नई पावरफुल Royal Enfield Continental GT650 बाइक में आपको स्टाइल और करैक्टर की कोई भी कामी देखने को नहीं मिलती है। इस Continental GT650 बाइक में आपको लौ स्लुंग silhouette, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, सिंगल सीट काव्ल, क्लिप ऑन हैंडलबार और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।
इसके अलावा Continental GT650 में आपको गोल हेडलाइट, ट्विन पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेट्रो बैजेइस भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को क्लासिक लुक देते है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
कीमत (ऑन-रोड) | ₹3,66,208 |
डाउन पेमेंट | ₹80,000 |
किस्त | ₹10,335 |
इंटरेस्ट | 9.8% |
टेन्योर | 36 महीने |
यह भी देखिए: Royal Enfield की नई Scram-411 बाइक मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर – जानिए EMI प्लान