Bajaj इस दिन लांच करेगा अपनी नई Pulsar NS200 – जानिए कीमत

बजाज 2024 पल्सर NS200

बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। बजाज भारत के अंदर लौ मेंटेनन्स वाली मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बजाज की पल्सर सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

पल्सर असल में बजाज की परफॉरमेंस ओरिएंटेड किफायती मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज में बजाज अब जल्द ही नई 2024 NS पल्सर 200 को लांच करने वाली है। यह नई पल्सर NS200 में आपको पहले से भी ज्यादा फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। अगर आप भी भारत के अंदर एक नई पल्सर बाइक लेने वाले है, तो आपके लिए पल्सर NS200 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 पल्सर NS200
2024 पल्सर NS200

2024 की पल्सर NS200 में आपको स्पोर्टी और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्पिल्ट सीट और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैंप इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको LED टर्न इंडिकेटर भी दिए गए है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 पल्सर NS200 में आपको 199.5 cc का इंजन देखने को मिल सकता है। यह एक सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन हो सकता है। यह इंजन इस बाइक में 24.5 hp की पावर और 19 NM का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक में स्मूथ और रेस्पॉन्सिव परफॉरमेंस देगा। यह बाइक हो सकता है की 35 Kmpl की माइलेज के साथ आये।

विशेषतापल्सर NS200
इंजन धारकता199.5 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर24.5 Hp
पीक टॉर्क19 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज35 Kmpl

क्या होगी कीमत

2024 की पल्सर NS200 अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है, लेकिन बजाज अपनी इस मोटरसाइकिल को जल्द ही भारत में लांच करेगी। बजाज हमेशा से ही अपनी पल्सर सीरीज को भारत में बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बाइक को भी बजाज भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच करेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,50,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: मात्र ₹2.38 लाख रुपए देकर घर लाएं Skoda की पावरफुल SUV

Leave a Comment