जानिए नए Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा EMI प्लान

अथेर की 450 अपैक्स

ऐथेर एनर्जी एक बेंगलुरु से शरू किया गया इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल और मॉडर्न डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। ऐथेर ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 अपैक्स को लांच कर दिया है। 450 अपैक्स एक पावरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में एक स्पेशल एडिशन मॉडल है, जो की अथेर कंपनी की 10th एनिवर्सरी को मानते हुए लाइ गई है।

क्या है खास ?

450 अपैक्स न केवल बस एक कॉस्मेटिक अपग्रेड है 450X का, परन्तु यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बदलाव के साथ भी आती है, जो चीज़ इस स्कूटर को पहले से भी ज्यादा तेज़ बनती है। इस स्कूटर मि आपको अब एक नया वार्प+ मोड भी देखने को मिल जाता है, जो की ऐथेर की 450X में मिलने वाले वार्प मोड का ही एक एक्सटेंडेड वर्शन है।

अथेर की 450 अपैक्स मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है, जो की इस स्कूटर को भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूचि में शामिल करती है। इस स्कूटर में आपको 100 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

ऐथेर 450 अपैक्स
ऐथेर 450 अपैक्स

450 अपैक्स में आपको वही प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है, जो की 450X में दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7000 W की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 2.9 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। यह बटेर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 157 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है। इस स्कूटर को आप मत्र 5 घंटे 45 मिनट में 0 से 100% तक पूरा चार्ज कर सकते है।

पैरामीटर450 अपैक्स
प्लेटफार्मवही जो 450X में है
इलेक्ट्रिक मोटर7000 W
बैटरी क्षमता2.9 kWh
रेंज (एकल चार्ज पे)157 किलोमीटर
चार्जिंग समय (0 से 100%)5 घंटे 45 मिनट

डिज़ाइन और फीचर्स

450 अपैक्स में आपको 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले डैशबोर्ड पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नेविगेशन, राइड स्टेटिस्टिक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक, कॉल कण्ट्रोल, OTA उपदटेस आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डैशबोर्ड में आपको नया UI देखने को मिल जाता है, जो की 450 अपैक्स के लिए ही एक्सक्लूसिव बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड सेंसर और रेजेनरटीवे ब्रैकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

450 अपैक्स एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में मत्र 450 यूनिट ही बनाये जानेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अथेर की ऑफिसियल वेबसाइट पे शुरहो गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की देलीवेरिएस जल्द ही मार्च 2024 से शुरू कर दी जाएँगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अथेर ने बहुत ही ज्यादा किफायती राखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.89 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ब्याज दर (%)EMI (₹)कारावास (महीने)
₹8,543₹1,62,31410₹5,86136
₹17,086₹1,53,77110₹5,53836
₹25,629₹1,45,22810₹5,21536
₹34,172₹1,36,68510₹4,89236
₹42,715₹1,28,14210₹4,56936

यह भी देखिए: अब Suzuki Access 125 मिलेगी आसान EMI प्लान पर, जानिए ऑफर

Leave a Comment