मारुती सुजुकी फ्रांस
मारुती सुजुकी फ्रांस एक नई क्रॉसओवर SUV है, जो की भारत के अंदर हाल ही में लांच की गई है। यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और इनोवेशन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह कार 14 आकर्षक वैरिएंट में आती है। अगर आप आपके लिए एक मॉडर्न फीचर्स से लोडेड क्रॉसओवर SUV की तलाश में है, तो मारुती सुजुकी फ्रांस आपके लिए एक बढ़िया कार को होसकती है।
आकर्षक डिज़ाइन और डाइमेंशन्स
मारुती सुज़की फ्रांस में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अनोखा और बोल्ड लुक देता है। इस कार में आपको नई फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैंप। फोग लैंप और DRLs देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको ड्यूल टोन रूफ, 16 इंच के एलाय व्हील, रूफ रेल और रियर सपोलिएर देखने को मिल जाता है।
इस कार में आपको 3995 mm की लम्बाई, 1745 mm की चौड़ाई, 1610 mm की हाइट और 2520 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 190 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 341 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा के सफर करा सकते है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन ड्यूल टोन प्लुष इंटीरियर, लाठर सीट और हॉरिजॉन्टल लीनियर एम्बॉस्ड पैटर्न के साथ देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी फ्रांस में आपको दो प्राकर के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का टर्बो बूस्टरजेट इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का K सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन। इस गाडी में दिया गया 1 लीटर का इंजन 99 bhp की पावर और 150 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
वही इस कार में दिया गया 1.2 लीटर का K सीरीज इंजन इस कार में 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 1 लीटर वाले इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड AMT का विकल्प देखने को मिल जाता है, वही इस कार के 1.2 लीटर वाले वारेंट में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT विकल दिया गया है।
किफायती कीमत
मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई फ्रांस के साथ भी ऐसा ही किया है। यह कार आपको भारत के अंदर मत्र ₹7.47 लाख रुपए एक्स की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है, और इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी ने भारत के अंदर अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।
शुरुवाती कीमत (ऑन-रोड) | ₹8.54 लाख |
डाउन पेमेंट | ₹1,82,096 |
इंटरेस्ट | 9.8% |
किस्त | ₹11,153 |
साल | 7 साल |
यह भी देखिए: 50km/l माइलेज के साथ अब TVS Apache 160 मिलेगी इतनी कम EMI पर