ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक

इलेक्ट्रिक बाइक भारत के अंदर अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और किफायती होते जा रही है। भारत के अंदर अभी कई सारे नए स्टार्टअप आये है, जो की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग कर रहे है। इन्ही स्टार्टअप में से एक ABZO मोटर्स भी है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ABZO VS01 को लांच किया था। ABZO VS01 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की शानदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। अगर आप नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का अनुभव लेना चाहते है, तो आपके लिए ABZO VS01 बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ABZO VS01
ABZO VS01

ABZO VS01 में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। भले ही ये एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, परन्तु इसमें आपको कन्वेंशनल क्रूजर मोटरसाइकिल के लुक देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको लौ स्लुंग सीट, लम्बा व्हीलबेस, कर्व हैंडल बार, राउंड हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इस मोटरसाइकिल में आपको चार रंगो का विकल्प देखने को मिल जाता है : ब्लैक, इम्पीरियल रेड, जॉर्जियन बे और माउंटेन वाइट। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 140 किलो है, और इसमें आपको 150 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

परफॉरमेंस

ABZO VS01
ABZO VS01

ABZO VS01 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 72V 70Ah की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको 6300 W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक बाइक मत्र 4 घंटे में 0 से 100 % तक पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट्स। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 Kmph की है और एक बार पूरी चार्ज होने पे यह मोटरसाइकिल 180 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

कीमत और EMI प्लान

ABZO भारत में अभी एक नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी अपनी पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में बेहद ही किफायती व् सस्ते दाम पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1.80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको 3 साल या 50,000 km में से जो पहले हो जाये उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। ABZO ने अभी फेस्टिव सीजन के चलते, अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिमासिक EMI
रु. 18,000रु. 1,62,000रु. 5,186
रु. 36,000रु. 1,44,000रु. 4,607
रु. 54,000रु. 1,26,000रु. 4,028

यह भी देखिए: 265km/h टॉप स्पीड के साथ लांच हुई Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment