₹5,000 रुपए की EMI पर मिलेगी BMW G310 GS एडवेंचर बाइक

BMW G 310 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल

BMW दुनिया की एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस वाली व्हीकल के लिए जानी जाती है। BMW की G 310 GS एक आल टेर्रिन मोटरसाइकिल है, जिसके की आप शहर की गालियों से लेके ऑफ रोड ट्रेल तक हर जगह पे बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। यह कॉम्पैक्ट, हलकी और एजाइल एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जो की आरामदायक और मजेदार राइडिंग अनुभव लाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

BMW G 310 GS
BMW G 310 GS

BMW G 310 GS में आपको अनोखा लुक देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी की अडवेंचरउस स्पिरिट को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको टीपिक्ल GS फ्ल्य्लिने देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको बीक स्टाइल का फ्रंट दिया गया है। यह मोटरसाइकिल सेमि फायरिंग के साथ आती है। इसमें आपको स्टेप अप सीट और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है। इसमें आपको गोल्ड anodised अपसाइड डाउन फोर्क , नंबर प्लेट कर्रिएर, LED ब्रेक लाइट और फ्लशिंग टर्न इंडिकेटर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है : कॉस्मिक ब्लैक 3, स्टाइल रलए कालमाता मैटेलिक मैट और रेसिंग ब्लू मैटेलिक।

मॉडर्न फीचर्स

BMW की G 310 GS मोटरसाइकिल में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के अलावा कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस और सेफ्टी को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्ट और स्लिपर क्लच, अतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। BMW की G 310 GS में आपको 3 साल की वारंटी भी देखने को मिल जाती है, जो की BMW Motorrad से मिलती है।

दमदार परफॉरमेंस

BMW G 310 GS
BMW G 310 GS

BMW G 310 GS में आपको वाटर कूल्ड, चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 33.5 bhp की पावर और 28 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन का डिस्प्लेसमेंट 313cc का है और बोर व् स्ट्रोक 80 mm x 62.1 mm का है । BMW ने अपनी G 310 GS मोटरसाइकिल में 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 11.5 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक और 28 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजनचार स्ट्रोक, वॉटर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर
पावर33.5 bhp
पीक टार्क28 Nm
इंजन डिस्प्लेसमेंट313cc
बोर व् स्ट्रोक80 mm x 62.1 mm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
फ्यूल सिस्टमफ्यूल इंजेक्शन
फ्यूल टैंक क्षमता11.5 लीटर
माइलेज28 Kmpl

कीमत और EMI प्लान

BMW एक लुक्सुरियस, प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस गाड़िया बनाने वाला ब्रांड है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। BMW की G 310 GS की कीमत भारत में एडवेंचर मत्र ₹3.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। BMW ने अभी फेस्टिव सीजन के चलते इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटEMI
रु. 33,000 रु. 9,035
रु. 66,000 रु. 8,032
रु. 99,000 रु. 7,029
रु. 1,32,000 रु. 6,026
रु. 1,65,000 रु. 5,023

यह भी देखिए: इस दिवाली Honda Activa 125 मिलेगी बिलकुल कम कीमत व EMI पर

Leave a Comment