Ducati Scrambler Nightshift मिलेगी कम कीमत व आसान EMI पर

Ducati Scrambler Nightshift

डुकाटी एक इतालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी आइकोनिक मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। डुकाटी की मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और इनोवेशन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। Scrambler सीरीज डुकाटी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और वेरस्टाइले मॉडल वाली सीरीज है। डुकाटी ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारतीय मार्किट के अंदर अपनी scrambler सीरीज में नई मोटरसाइकिल, nightshift को जोड़ा है। आइये जानते है की क्यों डुकाटी Scrambler nightshift इतनी खास है।

आकर्षक फीचर्स

डुकाटी Scrambler Nightshift
डुकाटी Scrambler Nightshift

डुकाटी के तरफ से आने वाली scrambler nightshift में आपको कई सरे टेक्नोलॉजिकली एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा एजाइल, सेफ और मजेदार बनाते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर अब आपको एक नया फ्रेम और स्विंगआर्म देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ट्रिप मीटर, अतियदि जैसी सारी जानकारी को दिखता है। डुकाटी scrambler nightshift मोटरसाइकिल में आपको राइड बाए वायर सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की दो प्रकार के ड्राइविंग मोड : रोड और स्पोर्ट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

डुकाटी Scrambler Nightshift
डुकाटी Scrambler Nightshift

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर निघटशिफ्ट एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको एयर कूल्ड L ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में 8,250 rpm पे 73 bhp की पावर और 5,750 rpm पे 66.2 Nm एक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की वेट मल्टीप्लाटे क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको आपसाइड डाउन कयबा फोर्क सस्पेंशन सिस्टम फ्रंट में और कयबा मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिलडुकाटी स्क्रेम्ब्लर निघटशिफ्ट
इंजनएयर कूल्ड L ट्विन इंजन
पावर73 bhp @ 8,250 rpm
टार्क66.2 Nm @ 5,750 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड
सस्पेंशनफ्रंट: आपसाइड डाउन कयबा फोर्क
रियर: कयबा मोनोशॉक

किफायती कीमत और EMI प्लान

डुकाटी एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है, भारतीय मार्किट के अंदर डुकाटी की सारी ही मोटरसाइकिल आपको एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। डुकाटी Scrambler Nightshift भी भारत के अंदर अपनी शानदार परफॉरमेंस व फीचर्स के चलते, एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। भारतीय मार्किट के अंदर इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र 12 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा जो लोग भी इस इतालियन ब्रांड के शौक़ीन है, उनके लिए डुकाटी ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल के लिए नए EMI प्लान निकले है। इन नए EMI प्लान के कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
Rs. 1,36,946 (10%)Rs. 12,32,514Rs. 39,708
Rs. 2,73,892 (20%)Rs. 10,95,568Rs. 35,366
Rs. 4,10,838 (30%)Rs. 9,58,622Rs. 31,024
Rs. 5,47,784 (40%)Rs. 8,21,676Rs. 26,682
Rs. 6,84,730 (50%)Rs. 6,84,730Rs. 22,340

यह भी देखिए: Royal Enfield Hunter 350 बाइक मिलेगी अब कम कीमत व EMI प्लान पर

Leave a Comment