Honda CB300R vs Triumph Speed 400 vs Apache RTR 300 में से कौनसी है बढ़िया

Honda CB300R vs Triumph स्पीड 400 vs TVS अपाचे RTR 300

हौंडा CB300R, ट्राइंफ स्पीड 400 और TVS अपाचे RTR 300 तीनो ही नेकेड मोटरसाइकिल है, जो की अलग अलग प्रकार के स्टाइल और परफॉरमेंस के साथ आती है। CB300R में आपको नियो रेट्रो मोटरसाइकिल का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और लीनियर इंजन के साथ आता है। वही स्पीड 400 एक क्लासिक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की पंची और टार्की इंजन के साथ आती है। Apache RTR 310 एक स्पोर्टी स्ट्रीटफाइटर है, जो की डायनामिक और वर्सटाइल इंजन के साथ आती है।

परफॉरमेंस

Honda CB300R
Honda CB300R

हौंडा CB300 R इन तीन ही मोटरसाइकिल में से सबसे ज्यादा सस्ती मोटरसाइकिल है, परन्तु इस मोटरसाइकिल में बाकि तीनो मोटरसाइकिल के मुकाबले सबसे ज्यादा कम पावर और टार्क है। वही स्पीड 400 इन तीनो ही मोटरसाइकिल में सबसे ज्यादा महंगी है, पर साथ ही इसमें आपको सबसे ज्यादा पावर और टार्क देखने को मिल जाती है। अपाचे RTR 310 इन दोनों ही मोटरसाइकिल के बिच में आती है, इस मोटरसाइकिल में आपको इन दोनों ही मोटरसाइकिल के मुकाबले माध्यम टार्क और पावर देखने को मिल जाता है।

कोनसी है ज्यादा बढ़िया

अपाचे RTR 300
अपाचे RTR 300

आपके लिए इन तीनो में से ही कोनसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा बढ़िया रहेगी, इस बात का चयन आपके परेफरेंस, स्टाइल और बजट पे निर्भर करता है। अगर आपको सिंपल और एलिगेंट मोटरसाइकिल चाइये, तो आपके लिए CB300R एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। परन्तु अगर आपको एक क्लासिक और करैक्टरफूल मोटरसाइकिल चाइये, तो स्पीड 400 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। वही अगर आप एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की फीचर्स से भरी मिले, तो आपके लिए अपाचे RTR 310 एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

हलाकि अगर आप इन तीनो ही मोटरसाइकिल को गौर से देखे तो, Apache RTR 310 आपको सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी मोटरसाइकिल लगती है, जो की बाकि दोनों ही मोटरसाइकिल से कही न कही बेहतर दिखाई देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको CB300R के मुकाबले ज्यादा फीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स देखने को मिल जाते है, वही यह मोटरसाइकिल स्पीड 400 से काफी ज्यादा सस्ती भी है।

यह भी देखिए: Okaya का सबसे पावरफुल Motofaast इ-स्कूटर हुआ लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment