Honda का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जल्द भारत में लांच

Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर

हौंडा भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद टू व्हीलर ब्रांड में से एक है। हौंडा कंपनी भारत के मोटरसाइकिल से लेके स्कूटर तक सभी प्रकार के टू व्हीलर को बेचती है। यह जापानीज कंपनी दुनिया भर में अपने इनोवेशन और क्वालिटी के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। हौंडा अब धीरे धीरे करके अपने कदम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बड़ा रहा है। हौंडा ने अभी तक भारत के अंदर अपनी किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच नहीं किया है, परन्तु जल्द ही अपनी U GO इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाला है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा U Go
हौंडा U Go

हौंडा U GO इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आकर्षक स्लीक और सरल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की काफी हद तक अथेर 450 X जैसा दिखाई देता है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको कई सारे अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को मार्किट में मजूद बाकि किसी भी स्कूटर से अलग दिखते है। जैसे की इस स्कूटर के फ्रंट में आपको ट्रिपल बीम LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की गोल DRL स्ट्रिप के साथ आती है।

इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको हैंडलबार के साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है, जो की मोटरसाइकिल की स्पीड, रेंज, बैटरी स्टेटस और राइडिंग मोड जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के रियर सेक्शन में आपको स्लिम LED टेल लाइट और सिंगल पीस पिल्लिओं ग्रैब रेल देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा U Go
हौंडा U Go

हौंडा U GO इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इस स्कूटर के अंदर हौंडा 48 V 30 Ah की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग करेगी। यह शानदार बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज होने पे 133 km की बढ़िया रेंज देगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको पावरफुल हब माउंटेड BLDC मोटर भी देखने को मिल जाएगी , जो की इस स्कूटर में 1.8 kw की पीक पावर पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 53 Kmph की होगी और यह मत्र 120 में 0 से 100 % तक पूरी चार्ज हो जाएगी।

क्या हो सकती है कीमत

हौंडा के तरफ से आने वाली U GO इलेक्ट्रिक स्कूटर चीन के टू व्हीलर मार्किट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटेटिव कीमत पे लांच हुई है। इस स्कूटर की कीमत चीन मार्किट में मत्र 7,499 CNY राखी गई है, जो की भारतीय रुए में 86,000 रुपए होती है। कुछ सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जा रह है की, जब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आएगी, तब इसकी कीमत मत्र ₹ 87,000 रुपए होगी। अभी तक इस स्कूटर की कीमत को लेके कोई भी पक्की खबर मार्किट में नहीं आई है।

यह भी देखिए: 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो रहेंगे इस दिवाली सबसे बढ़िया

Leave a Comment