kia की तीन नई EVs
Kia जो की एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, इन्होने हाल ही में सीओल में हुए ग्लोबल EV डे इवेंट में अपने भविष्य के विज़न और स्ट्रेटेजी को बताया है। भविष्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेके किआ ने उनके प्लान को लोगो के सामने रखा है। इसी इवेंट में किआ मोटर्स ने ग्लोबली अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शोकेस किया था। इन गाड़ियों का नाम, किआ EV3, किआ EV4 और किआ EV5 है। यह तीनो ही गाड़िया आने वाले समय में जल्द ही किआ के ग्लोबल लाइनअप का हिस्सा बनेंगी।
1. Kia EV3
Kia EV3 एक कॉम्पैक्ट SUV होने वाली है, इस गाडी को इस तरह से डिज़ाइन किया जा रहा है, की यह सभी यंग व् अर्बन ग्राहकों को पसंद आये। EV3 के अंदर आपको अनोखा बोक्सी आकर का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको बड़ी ग्रिल और LED हेडलाइट भी दी गई है। इस गाडी के अंदर आपको Kia कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज मोटिफ भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व् वर्सटाइल इंटीरियर देखने को मिलने वाला है। इस गाडी को किआ मोटर्स e-GMP प्लेटफार्म पे बनाने वाली है । इस गाडी के अंदर ऐसा माना जा रहा है की आपको 400 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिलने वाली है।
2. Kia EV4
Kia के तरफ से शोकेस की गई, Kia EV4 असल में एक मिडसाइज सेडान होने वाली है। यह सेडान कार उन ग्राहकों के लिए बनाई जाएगी, जो की अपनी गाडी में स्लीक व् प्रीमियम क्वालिटी, परफॉरमेंस और इनोवेशन की तलाश कर रहे है। EV4 में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको स्लोपिंग रूफलाइन और वर्टीकल LED लाइट भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस गाडी में आपको बड़ी सी कर्वएड स्क्रीन देखने को मिल जाएगी, जो की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटाइमेंट सिस्टम दोनों का ही काम करेगी। इसके अलावा इस कार में आपको 500 km की रेंज भी देखने को मिलने वाली है।
3. Kia EV5
Kia मोटर्स ने इस बार के वर्ल्ड EV डे के ग्लोबल इवेंट में अपनी EV5 को भी शोकेस किया था। EV5, किआ के तरफ से आने वाली एक वर्सटाइल और कम्फर्टेबले SUV है, जो की परिवार के साथ सफर और छोटे मोठे एडवेंचर दोनों के लिए ही बढ़िया है। EV5 में आपको रुग्गड़ और रोबस्ट मस्कुलर स्टान्स वाला डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको चौड़ी ग्रिल और LED लाइट भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा EV5 में आपको स्पेसियस और फ्लेक्सिबल इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जहा पे की आपको थ्री रौ सीट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस SUV में आपको 720 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाएगी।
यह भी देखिए: जानिए कब होगी Hero Splendor इलेक्ट्रिक भारत में लांच