हौंडा Activa EV
हौंडा भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय व भरोसेमंद टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल व अच्छी परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। हौंडा कंपनी की Activa स्कूटर कई सालो से हौंडा के लिए बेस्ट सेल्लिंग मॉडल रही है। हौंडा कंपनी अब जल्द ही अपनी इस Activa स्कूटर को भारत के अंदर एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने का सोच रही है। और ऐसा कहा जा रहा है की हौंडा Activa इलेक्ट्रिक को मार्च 2024 तक भारत में ले आएगी ।
परफॉरमेंस
हौंडा की Activa EV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर के अंदर कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है । यह दमदार बैटरी इस गाडी को एक बार चार्ज करने पे 200 Km की बढ़िया रेंज बड़े ही आराम से देदेगी। इस स्कूटर के अंदर बैटरी को फ्लोरबोर्ड के अंदर फिट किया जायेगा, ऐसा करके हौंडा कंपनी अपनी इस स्कूटर में सेण्टर ऑफ़ ग्रेविटी को लो रख के गाडी की स्टेबिलिटी को बढ़ाएगी । इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको दो प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जायेंगे : इको और पावर। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 Kmph की होगी।
मॉडर्न डिज़ाइन
हौंडा Activa EV में आपको मॉडर्न व स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलैंप, टेल लैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में इस्तेमाल किया गया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, मोड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, जैसी अन्य जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर के अंदर आपको एंटी थेफ़्ट वार्निंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। Honda की activa EV में आपको स्पेसियस और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बहुत बाड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाएगी।
चार्जिंग और चार्जिंग स्टेशंस
ऐसा माना जा रहा है, की हौंडा की आने वाली Activa EV भारत के अंदर मत्र 4 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है। इस गाडी में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प देखने को मिल जाता है। फ़ास्ट चार्जर की मदद से यह इलेक्टिक मत्र 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। हौंडा ने अभी हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ मिलके पुरे ही भारत देश में नए बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस का निर्णाम करने का फैसला किया है।
यह भी देखिए: Ola S1X है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 151km रेंज