Contents
रॉयल एनफील्ड Himalayan 452
रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी लोकप्रिय आइकोनिक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दूनिया भर में अपनी क्लासिक व रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। हलाकि रॉयल एनफील्ड ने Himalayan मोटरसाइकिल को लांच कर, खुद को एडवेंचर सेगमेंट में भी जोड़ा है। हिमालयन एक रुग्गड़ व वर्सटाइल परफॉर्मन्स देने वाली मोटरसाइकिल है। Himalayan को रॉयल एनफील्ड ने 2016 में भारतीय मार्किट के अंदर लांच किया था। तबसे लेके अभी तक इस मोटरसाइकिल में कई सारे फेर बदल किये गए है। रॉयल एनफील्ड अब तैयार भारत के अंदर उनकी नई Himalayan 452 मोटरसाइकिल को लांच करने के लिए। Himalayan 452 असल में हिमालयन 411 का ही एक सक्सेसर मॉडल होगी।
दमदार परफॉर्मन्स
रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने वाली नई Himalayan 452 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक के अंदर आपको 451.65 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 39.57 bhp की पावर और 40 Nm का टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड वाला ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा।
मॉडल | इंजन प्रकार | इंजन डिसप्लेसमेंट (cc) | पावर (bhp) | टार्क (Nm) | ट्रांसमिशन |
---|---|---|---|---|---|
Royal Enfield Himalayan 452 | सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC फ्यूल इंजेक्टेड | 451.65 | 39.57 | 40 | 6-स्पीड स्लिपर और असिस्ट क्लच |
मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन
नई रॉयल एनफील्ड Himalayan 452 में आपको वही रुग्गड़ व मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की हिमालयन 411 में देखने को मिल जाता है। परन्तु इस नई Himalayan 452 में कुछ ऐसे भी बदलाव देखने को मिल जायेंगे को की इस मोटरसाइकिल को 411 से अलग दिखाएंगे। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको LED हेडलैंप देखने को मिल जायेगा, जो की काले रंग की केसिंग के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें आपको नए डिज़ाइन की LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको ुचि ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, सिग्नेचर फ्रंट बैंक, साइड माउंटेड एक्सहोएस्ट सिस्टम, चौड़े हैंडल बार, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
क्या होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड शुरू से ही भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लक्ज़री रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल मानी जाती है। अभी तक रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई आने वाली Himalayan 452 की कीमत को लेके को भी खुलासा नहीं किया है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यह मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में ₹2.6 लाख रुपए की कीमत पे लांच करी जाएगी।
यह भी देखिए: Hero Destini Prime मिलेगा इतनी कम कीमत व EMI पर