500km से अधिक रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां

सबसे ज्यादा रेंज देने वाली 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़िया

इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने दुनिया भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दुनिया भर में उनके इको फ्रेंडली नेचर और कॉस्ट इफेक्टिव फाईदो के कारण बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। हलाकि आज भी किसी भी प्रकार की EV खरीदते वक्त सभी ग्राहकों के दिल में सबसे बड़ा सवाल उस गाडी से मिलने वाली रेंज होती है। इसके अलावा वो EV चार्ज होने में कितना समाया लगाती है, यह बात भी एक अच्छी EV के चयन के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होती है। भारत के अंदर आपको ऐसी कई सारे EVs देखने को मिल जाएँगी, जो की बढ़िया रेंज के साथ आती है, इन्ही EVs की सूचि में से आइये जानते की कोनसी है वो 5 सबसे बढ़िया EVs जो की 500 km या उससे ज्यादा की रेंज के साथ आती है।

1. BYD E6

BYD E6
BYD E6

BYD E6 असल में एक क्रॉसओवर है, जो की कमर्शियल व् पर्सनल इस्तेमा के लिए बहुत ही बढ़िया गाडी है। BYD E6 भारत के अंदर 71.7 kwh की बड़ी बैटरी के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको WLTC सर्टिफाइड 520 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में जो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो 95 PS की पावर और 180 Nm का टार्क पैदा करती है। इस गाडी के अंदर आपको 130 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

2. BYD Atto 3

BYD Atto 3
BYD Atto 3

इस सूचि में दूसरा नाम भी BYD कंपनी की SUV का ही है, इस गाडी का नाम Atto 3 है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो की अपनी शानदार पावर व् स्टाइल के लिए बहुत ज्यादा चर्चा में है। इस गाड़ी के अंदर आपको 60.48 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस SUV को 521 km की शानदार रेंज देदेती है। इसके अलावा इस गाडी में जो इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल करी गई है, वो इस गाडी में 204 PS की पावर और 310 Nm का टार्क पैदा करती है।

3. हुंडई Ioniq 5

हुंडई Ioniq 5
हुंडई Ioniq 5

EVs की दूनिया में हुंडई की Ioniq 5 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय गाडी है। यह एक फ्यूचरिस्टिक और वर्सटाइल EV है, जो की कई सारे शानदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हुंडई Ioniq 5 में आपको 72.6 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के कारण यह गाडी आपको बड़े ही आराम से 631 Km की शानदार रेंज देदेती है। इस गाडी में जो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, वो 217 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करती है।

4. वॉल्वो C40 रिचार्ज

वॉल्वो C40 रिचार्ज
वॉल्वो C40 रिचार्ज

हमारी इस सूचि में चौथा नाम वॉल्वो की C40 रिचार्ज गाडी का आता है। यह कार असल में एक इलेक्ट्रिक कूपे SUV है, जो की लक्ज़री व् स्पोर्टिनेस्स के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको स्लीक डिज़ाइन और एलिगेंट इंटीरियर देखने को मिल जाता है। वॉल्वो ने अपनी इस SUV के अंदर एक 78 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह SUV एक बार चार्ज होने पे 530 Km की शानदार रेंज देदेती है। इस गाडी के अंदर आपको दमदार BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में 408 PS की पावर और 660 Nm का टार्क पैदा करती है।

5. किआ EV6

किआ EV6
किआ EV6

इस सूचि में आखरी नाम किआ मोटर्स की EV6 का आता है। यह असल में एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जो की भारत में सभी ग्राहकों और क्रिटिक्स दवारा बहुत पसंद की जा रही है। किआ मोटर्स ने अपनी इस शानदार SUV गाडी को, E GMP प्लेटफार्म पे बनाया है, यह वही प्लेटफार्म है, जिसपे की हुंडई की IONIQ 5 को बनाया गया है। इस गाडी के अंदर आपको 77.4 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 708 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जाता है, जिस कारण यह गाडी 325 PS की पावर और 605 Nm का टार्क पैदा करती है।

यह भी देखिए: 7 सबसे सस्ती सनरूफ वाली गाड़ियां

Leave a Comment