Contents
Matter Aera इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
इलेक्ट्रिक गाड़िया भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। भारत के अंदर अब सभी ग्राहक अपना ध्यान ICE इंजन से हटके इको फ्रेंडली विक्लपों की ओर कर रहे है। भारत के अंदर आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों में मोटरसाइकिल के सेगमेंट के अंदर ज्यादा बढ़िया मोटरसाइकिल बहुत ही कम देखने को मिलती है, या तो किसी मोटरसाइकिल में परफॉरमेंस, या रेंज या फीचर्स या डिज़ाइन की कमी देखने को मिल जाती है।
ऐसे में भारतीय मार्किट के अंदर matter कंपनी की Aera मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जाते है। मटर एक अहमदाबाद से शुरू किया गया, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पे आधारित स्टार्टअप है जो की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करता है। इस कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर अपनी किफायती कीमत व परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
Aera एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो की Matter कंपनी दवारा बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको इको फ्रेंडली पॉवरट्रेन और बढ़िया एफिशिएंसी दोनों का शानदार मेल देखने को मिलता है। यह भारत की पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो की चार स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 10 kw की मोटर देखने को मिल जाती है , जो की 13.4 bhp की पावर पैदा करती है और 100 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपो 125 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। Aera मोटरसाइकिल मत्र 2 घंटे में पूरी चार्ज भी हो जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
Matter Aera मोटरसाइकिल न केवल एक पावरफुल और एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल है, परन्तु इसमें आपको स्मार्ट व स्टाइलिश फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बाकियो से अलग बनाते है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की बैटरी लेवल, राइड मोड, नेविगेशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको कीलेस स्टार्ट, ह्यपरशिफ़्ट गियरबॉक्स, रिजेनरेटिव ब्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
मटर कंपनी ने अपनी aera इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बेहद ही किफायती व सस्ते दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹1,73,999 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,83,999 रुपए तक जाती है। इसके अलावा मटर कंपनी ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
प्रकार | EMI (36 महीने) | डाउन पेमेंट |
---|---|---|
Aera 5000 | ₹ 5,013 | ₹ 34,728 |
Aera 5000+ | ₹ 5,301 | ₹ 36,195 |
यह भी देखिए: Bajaj Pulsar RS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान