नई Bajaj Pulsar N150 लांच हुई किफायती कीमत पर

Bajaj Pulsar N150

बजाज भारत में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाला ब्रांड है जिन्होंने अब अपनी एक और नई बाइक को लांच कर दिया है। नई N150 का डिज़ाइन N160 से इंस्पायर्ड है जो काफी स्पोर्टी लुक का फील देता है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर में लांच किया मैटेलिक पर्ल वाइट, एबोनी ब्लैक और रेसिंग रेड में। बजाज का कहना है की इसका स्काई ब्लू कलर कुछ समय बाद लांच होगा।

इंजन व परफॉरमेंस

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150

नई बजाज N150 में मिलता है 149.68-cc 4-स्टॉक एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन जो निकालता है 14.5 PS की पावर व 13.5 Nm का पीक टार्क। इस इंजन के साथ जुड़ा है 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो बाइक को काफी बढ़िया अक्सेलरेशन देता है। अगर बात करे इसकी माइलेज की तो नई बजाज N150 देती है 45-50 km/l की बढ़िया माइलेज। ये एक काफी बढ़िया बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।

अगर बात करे इसके फीचर की तो बजाज ने इस बाइक में सभी एडवांस फीचर दिए हैं। इस बाइक में आपको मिलता है बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, underbelly एग्जॉस्ट, USB पोर्ट, LED प्रोजेक्टर लाइट, सिंगल सीट, 50-50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS ब्रेक मिलते है आगे वाले टायर में व पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक ये काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर वाली फैमिली बाइक है।

इंजन149.68CC 4-स्टॉक
पावर14.5PS
टार्क13.5NM
गियर5-स्पीड मैन्युअल
माइलेज45-50 km/l
कीमत₹1,17,677

कीमत

इस नई बजाज पल्सर N150 का केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी कीमत है ₹1,17,677 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की बाइक के लिए। कंपनी इसका एक वैरिएंट और लांच कर सकती थी ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ लेकिन अभी बजाज का ऐसा कोई प्लान नहीं है। हो सकता है की इसके स्काई ब्लू कलर के लांच के दौरान कंपनी इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दाल दे।

यह भी देखिए: Yamaha MT15 V2 बाइक मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Leave a Comment