भारत में जल्द ही लांच होगी रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल

Himalayan 450 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड एक आइकोनिक इंडियन मोटरसाइकिल ब्रांड है। जो की अपनी क्लासिक व् रेट्रो स्ट्य्लेड बाइक के लिए जाना जाता है। इस बदलते मार्किट में, रॉयल एनफील्ड भी लगातार कुछ नए प्रयासों व इनोवेशन से खुद के मार्किट शेयर व पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी हुई है। यह कंपनी अब अपने लाइन उप में हर प्रकार की मोटरसाइकिल लाना चाहती है, जिससे की वो सरे ही अलग अलग प्रकार के राइडरो की जरूरतों को पूरा कर सके। रॉयल एनफील्ड अभी एक एडवेंचर बाइक पे काम कर रही है, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 होगा। यह मोटरसाइकिल आपको जल्द ही नवंबर 2023 में लांच होती दिखेगी।

पावर व परफॉरमेंस

Himalayan 450
Himalayan 450

Himalayan 450 असल में रॉयल एनफील्ड के तरफ से आरही उनकी पुरानी एडवेंचर बाइक, हिमालयन 411 का ही एक अपग्रेडेड वर्शन है। यह मोटरसाइकिल एक अडवेंचरेर टूरर बाइक होगी जो की अलग अलग प्रकार के मुश्किल टेर्रिन में चलने के लिए बनाई जाएगी। इस बाइक के अंदर आपको नया 450 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो की अब पहले से भी ज्यादा पावर व टार्क पैदा करेगा। यह नया इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 bhp की पावर और 45 Nm का टार्क पैदा करेगा।

मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन

Himalayan 450
Himalayan 450

Himalayan 450 मोटरसाइकिल में आपको कई सारे नए कॉस्मेटिक व फंक्शनल बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जो की इस गाडी की परफॉरमेंस व डिज़ाइन को और भी बढ़िया बनाएंगे। इस नई मोटरसाइकिल में आपको राउंड हेडलैंप, रुग्गड़ फ्यूल टैंक, स्पोक व्हील जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की पुरानी himayalan 411 से प्रेरित होक लिए गए है। वही उपसीडे डॉन फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे, कई सरे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो की पुरानी himayalan 411 में देखने को नहीं मिलते थे। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट व रियर में डिस्क ब्रेक ABS के साथ देखने को मिल जायेंगे।

किफायती कीमत

Himalayan 450 भारतीय मार्किट में दो वैरिएंट में लांच करी जाएगी : स्टैण्डर्ड व रैली। स्टैण्डर्ड वैरिएंट जो है, वो पुरानी Himalayan 411 से काफी ज्यादा मेल खायेगा। वही नया रैली वाला वैरिएंट, पहले से भी ज्यादा ऑफ रोअडिंग के फोकस्ड होगा और क्नॉब्बय टायर, क्रैश गॉर्ड, विंडस्क्रीन, लगेज रैक और रैली ग्राफ़िक स्टाइल जैसे फीचर्स के साथ दिया जायेगा। Himalayan 450 की कीमत को अभी तक रॉयल एनफील्ड ने ऑफिशियली बताया नहीं है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.7 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

निष्कर्ष

रॉयल एनफील्ड की नई Himalayan 450 मोटरसाइकिल, सभी एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपको रिलाएबल व वर्सटाइल राइड देखने को मिलेगी, जो की किसी भी प्रकार की रोड पे बड़े ही आराम से चलाई जा सकती है। यह मोटरसाइकिल अनुभवी व शुरुवाती राइडर दोनों को ही आरामदायक व मजीदार सफर का अनुभव कराएगी।

यह भी देखिए: अब Tata Altroz मिलगे कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Leave a Comment