Contents
Hyundai Exter
हुंडई एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपने इनोवेटिव व स्टाइलिश कार के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई गाडी, हुंडई Exter को लांच कर दिया है। यह असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की अनोखे डिज़ाइन, मॉडेर्न फीचर्स व तगड़ी परफॉरमेंस के साथ आती है। हुंडई की exter SUV उसी प्लेटफार्म पर बनाई गई है, जिसपे की ग्रैंड i10 Nios गाडी को बनाया गया है।
आकर्षक डिज़ाइन
हुंडई Exter में आपको मॉडेर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस गाडी में आपको फ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें जो LED DRLs इस्तेमाल किये गए है, वो H अकार के सिगनेचर DRLs है। इस गाडी में आपको नए प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इसके लुक को और भी ज्यादा आकर्षित बाना देते है। हुंडई की exter SUV में आपको डियमों कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, इसके अल्वा इसमें आपको फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है।
मॉडेर्न इंटीरियर
इस गाडी के इंटीरियर में आपको बड़ा ही स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, जिसमे की आपको कई सारे कमल के फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको स्लीक व सरल डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यह इंफोटाइमेंट सिस्टम में आपको मल्टी लैंग्वेज UI देखने को मिल जाता है, जो की 10 रीजनल और 2 इंटरनेशनल लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस गाडी के सीटों पे आपको स्पोर्ट सेमि लाथेरेत्ते उपहोल्स्टरी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 391 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।
पावरफुल इंजन व परफॉरमेंस
हुंडई Exter में आपको न केवल बढ़िया लुक या फीचर्स देखने को मिलते है, पर साथ ही इस गाडी में आपको तगड़ी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 82 bhp की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है, और एक 1.2 लीटर का CNG इंजन जो की 68 bhp की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है। इन दोनों ही इंजन में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। पेट्रोल इंजन के अंदर आपको 19.4 kmpl की माइलेज और CNG में आपको 27.1 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
हुंडई exter के कॉम्पैक्ट SUV होने के बाजवूद भी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर्स देती है। इस गाडी में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन व प्रीमियम इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है। हुंडई ने अपनी इस गाडी को भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस गाडी को कोई भी ग्राहक मत्र 6.00 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे खरीद सकता है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र 10.10 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस नई गाडी के लिए हुंडई ने कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिनकी मदद से अब इस SUV को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹1,72,000 | ₹11,475 |
₹2,39,000 | ₹10,058 |
₹2,86,000 | ₹9,064 |
₹3,72,000 | ₹7,245 |
₹4,30,000 | ₹6,018 |
यह भी देखिए: मात्र ₹8500 की EMI पर घर लाएं Maruti Fronx कार