Contents
Ola S1 Pro Gen1 Vs S1 Pro Gen2
ओला इलेक्ट्रिक भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट का एक प्रोमिनेन्ट प्लेयर है। यह कंपनी हमेशा से ही भारत के इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में सबसे आगे खाड़ी है। यह कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दुनिया भारत में जानी जाती है। इसके स्कूटर में दिए गए फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस ने इस स्कूटर को भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर का दर्जा दिलाया है। इस कंपनी ने अभी हल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ola S1 pro Gen2 है। अब ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में S1X, S1 Air और S1 Pro Gen 2 यह तीन स्कूटर मजूद है। ओला का यह ने इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 Pro Gen2 असल में ओला की पुरानी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Gen 1 का ही एक अपडेटेड वर्शन है।
शानदार फीचर्स
Ola S1 pro gen2 में आपको एक नया डिज़ाइन देखने को मिलता है, जिसमे आपको थोड़ी बहुत चीज़े वही पुरानी रेट्रो टच का अनुभव कराती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लुक के मामले में बहुत ज्यादा एस्थेटिक बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिज़ाइन में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, वो है इसका फ्लैट फुट बोर्ड, ओला की पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आपको फुटबोर्ड में एक बुम्प देखने को मिलता था जो अब हटा दिया गया है। यह नया फ्लैटबोर्ड ओला के नई प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने से संभव हुआ है। पहले के Gen1 मॉडल में जो कुर्वेद फ्रंट फूटबोर्ड अत था उसके कारण उस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बूट स्पेस कम देखने को मिलती थी।
इसके अल्वा इस नए S1 pro gen2 में आपको परम्परिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियर शॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। वही ola S1 pro gen 1 में आपको सिंगल साइडेड फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया जाता था। ola S1 pro Gen 1 के मुकाबले अब इस नई Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नए टेल लैंप, तुबुलर रियर ग्रैब हैंडल, और एक नया रियर स्विंग अर्म देखने को मिल जाता है ।
दमदार परफॉरमेंस
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिल उसके पॉवरट्रेन में होता है , यहाँ Ola के S1 pro gen2 ने इस मामले में भी S1 pro gen 1 से आगे निकल आता है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 11 Kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की Gen 1 के मुकाबले 2.5 kw ज्यादा है। Ola S1 pro gen 1 में आपको केवल 8.5 kW की मोटर देखने को मिल जाती थी। अगर बैटरी की बात करी
जाये तो वह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक जैसी देखने को मिल जाती है। हलाकि इस नई Ola S1 प्रो gen 2 की बैटरी वही सेम कैपेसिटी होने के बावजूद हलकी बनाई गई है, और इस इसलिए Ola S1 pro gen2 में आपको और भी ज्यादा बेहतर एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। ओला S1 प्रो Gen 2 मॉडल 0 से 40 kmph की रफ़्तार को मात्र 2.6 सेकण्ड्स में पूरा कर लेती है, वही Ola S1 प्रो Gen 1 इस रफ़्तार तक पूछने में 2.9 सेकण्ड्स लगाती है। इसके अल्वा S1 pro gen 2 में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, जबकि Gen 1 में आपको सिर्फ 116 Kmph की टॉप स्पीड दी जाती है।
रेंज और डायमेंशन
इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर रेंज की बात करी जाये तोह, ओला S1 प्रो gen 1 में आपको 170 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने पे देखने को मिल जाती है, वही S1 pro gen2 में आपको 195 किलोमीटर की और भी ज्यादा बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। भले ही ओला S1 Pro gen 2 में आपको और भी ज्यादा रेंज देखने को मिल जाती है, पर दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग समय 6.5 घंटे का देखने को मिलता है।
Ola S1 pro Gen2 में आपको थोड़े बहुत डायमेंशनल बदलाव भी देखने को मिल जाते है, अगर इसकी तुलना S1 प्रो gen 1 से करी जाये। यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 mm ज्यादा लम्बी, 137 mm ज्यादा चौड़ी और 119 mm ज्यादा उची है ओला S1 pro gen 1 से। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट हाइट को भी 5 mm से बढ़ाया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस को 5 mm से काम किया गया है।
किफायती कीमत
ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर्स हमेशा से ही उनकी परफॉरमेंस और फीचर्स के अल्वा उनकी किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर जिस कीमत पे इतने सारे बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी लाती है, उस कीमत में कोई भी अन्य कंपनी ऐसा नहीं कर पाती है। ओला ने अपनी S1 प्रो Gen 2 में भी एहि किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 1,47,499 रुपए की कीमत में खरीद सकते है। यह कीमत ओला की S1 gen 1 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है, Ola की S1 pro gen 1 आपको मत्र 1,39,999.रुपए की कीमत में खरीद ने को मिल जाती है।