Maruti Suzuki Y43
मारुती सुजुकी भारत देश में सभी बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर इस वक्त पिछले तीन दशक से मार्किट लीडर बानी हुई है। भारत के अंदर इस वक्त माइक्रो SUV का सेगमेंट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, इस बढ़ते मार्किट को देख अब मारुती सुजुकी जल्द ही इस सेगमेंट में अपनी नई कार को लांच करने वाली है।
मारुती सुजुकी की नई माइक्रो SUV का कोड नाम Y43 रख गया है। इस नई SUV को मारुती सुजुकी जल्द ही 202 तक लांच करेगी। यह कार भारत के अंदर टाटा पंच और हुंडई की एक्सटेर को टक्कर देने के लिए बनाई जाएगी। आइये जानते है की कई होगी मारुती सुजुकी की यह नई माइक्रो SUV इतनी ज्यादा खास।
आकर्षक डिज़ाइन
मारुती सुजुकी की नई आने वाली Y43 को लेके अभी तक ज्यादा जानकारी इस कंपनी दवारा नहीं बताई गई है। लेकिन मारुती सुजुकी के स्टाइलिंग क्यूएस को देख हम यह अंदाज़ा लगा सकते है, की इस कार में आपको रुग्गड़ स्टान्स देखने को मिल जायेगा। यह कार ऊँची हाइट, बोक्सी आकर और एक जेन्युइन SUV अनुभव के साथ आएगी। इस कार में आपको 4 मीटर से भी काम भी लम्बाई देखने को मिल जाएगी। ऐसा करके यह कार अपने ग्राहकों को कई प्रकार से टैक्स में फायदा कराएगी।
दमदार परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी की नई आने वाली Y43 में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह वही इंजन है, जो की अभी हाल ही में आने वाली नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक में देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 90 PS की पावर और 120 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। यह कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही गियरबॉक्स का विकल्प दिया जायेगा।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर, पेट्रोल |
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी | माइल्ड हाइब्रिड |
पावर | 90 PS |
पीक टार्क | 120 Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल और आटोमेटिक |
किफायती कीमत
मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर Y43 2026 तक लांच की जाएगी, इसलिए इस कार की लांच तिथि अभी तक पक्के तौर से बताई नहीं गई है।
साथ ही इस कार की कीमत को लेके भी कंपनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह कार भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत से मिलना शुरू हो सकती है। और इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।
यह भी देखिए: Kia भारत में जल्द लांच करेगी 2 बिलकुल नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट व आकर्षक कीमत