Kia भारत में जल्द लांच करेगी 2 बिलकुल नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट व आकर्षक कीमत

Kia मोटर की नई आने वाली गाड़िया

किआ मोटर एक जानी मानी साउथ कोरियाई करमार्केट है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई टेक फीचर्स वाली रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर किआ ने बहुत ही कम समय में भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है। किआ ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात किआ सेल्टोस से करी थी। किआ भारत के अंदर अब अपनी दो नई कार मॉडल को लांच करने वाली है। यह दोनों ही कार को किआ 2024 में ही भारत के अंदर लांच कर देगी।

1. Kia EV9

किआ EV9
Kia EV9

Kia की EV9 असल में इस कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। किआ की भारत के अंदर पहेली इलेक्ट्रिक कार किआ EV6 है। हलाकि यह कार भारत में किआ की पहेली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की तीन रौ सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। इस कार को किआ E GMP इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पे आधारित बनाएगी , यह वही प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल कर हुंडई ने अपनी Ioniq 7 को बनाया था। किआ EV9 भारत के अंदर जून 2024 तक लांच हो सकती है।

इस कार की कीमत भारत में एक अनुमान के अनुसार मत्र ₹90 लाख रुपए से लेके ₹1.2 करोड़ के बिच हो सकती है। EV9 में आपको बोक्सी और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल के साथ आती है। इस कार में आपको इनवर्टेड Z आकर के LED DRLs देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको फ्लश डोर हैंडल, डोर माउंटेड ORVMs और स्लीक वर्टिकली स्टैक्ड LED टेल लैंप भी देखने को मिल जायेंगे।

2. नई जनरेशन Kia कार्निवाल

नई जनरेशन किआ कार्निवाल
नई जनरेशन Kia कार्निवाल

Kia कार्निवाल असल में एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय MPV है, जो की भारत के अंदर अपने स्पेसियस और आरामदायक केबिन के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय थी। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर्स और अच्छी परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती थी। इस कार को लेकिन किआ ने 2023 में डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था। परन्तु अब किआ अपनी इस कार के नए जनरेशन मॉडल को जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है।

इस नए जनरेशन मॉडल में आपको नया डिज़ाइन और पहले से भी ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार को किआ भारत के अंदर जल्द ही अप्रैल 2024 तक लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: 230Km रेंज के साथ MG Comet EV बानी सबसे सस्ती कार, अब हुई और भी कम कीमत

Leave a Comment