Contents
ये गाड़िया जल्द ही होंगी लांच
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्किट में से एक है। भारत के अंदर इस वक्त नई गाड़ियों की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बाद रही है। इसी बढ़ती डिमांड को देख कई सारे मैन्युफैक्चरर अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई गाड़ियों को लांच करने का सोच रहे है। आइये जानते है की कोनसी है वो नई गाड़ियों जो की जल्द ही होंगी भारत के अंदर लांच।
1. BYD सील
BYD सील एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है। यह कार भारत के अंदर जल्द ही 2024 के मध्य तक लांच कर दी जाएगी। सी कार को असल में बकर को YD की Yaun EV पे आधारित बनाया है। यह कार BYD की कंपनी की भारत में पहेली कार होगी, जो की CKD यूनिट के तौर पे लाइ जाएगी। इस कार में आपको 300 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 10 Inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा।
2. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट एक ऐसी SUV है, जिसका इंतज़ार सभी कार एंथोसिएस्ट को बहुत समय से है। यह कार असल में एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सब 4 मीटर SUV, XUV300 का ही एक फेसलिफ्ट अवतार होगी। इस कार में आपको 1.2 लीटर का TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 131 Hp की पावर पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को सकता है।
3. टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन
टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन असल में एक स्पेशल वैरिएंट है, नई टाटा नेक्सॉन EV का। इस कार को टाटा जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस कार में आपको आल ब्लैक एक्सटेरियर और काले रंग की थीम का इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको काले रंग के एलाय व्हील, रूफ रेल और ORVMs देखने को मिल जाते है। इस SUV में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है।
4. हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई की क्रेटा N लाइन असल में नई क्रेटा का ही एक स्पोर्टियर अवतार है। इस कार में आपको नया फ्रंट बम्पर, रियर डिफ्यूजर, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप, रेड एक्सेंट और N लाइन बैज जैसे कई सारे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। साथ ही इस कार में आपको 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 140 Hp की पावर और 242 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच AMT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जायेगा।
यह भी देखिए: 482Km रेंज के साथ Hyundai लांच करेगी अपनी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV