नई 2024 Maruti Suzuki Swift में मिलेंगे अब आकर्षक फीचर – जानिए नई कीमत

मारुती सुजुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट

मारुती सुजुकी ग्लोबली एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर यह कंपनी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी के पास भारत का 50% मार्किट शेयर है। इस कंपनी की इस्थापना 1981 में एक जॉइंट वेंचर के तौर पे हुई थी, यह जॉइंट वेंचर भारतीय गोवेर्मेंट और जापानीज ऑटोमेकर सुजुकी के बिच का था। भारत के अंदर सुजुकी कई सारे आइकोनिक गाड़िया बना चुकी है जैसे की आल्टो, 800, वैगन R, बलेनो आतियादी। इन्ही आइकोनिक गाड़ियों में से एक मारुती की स्विफ्ट भी है।

स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बेस्ट सेल्लिंग हैचबैक कार है। इस कार में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, पेप्पी परफॉरमेंस और अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार की तीसरी जनरेशन को 2018 में लांच किया गया था, और एहि जनरेशन आज भी भारतीय मार्किट में बेचीं जाती है। लेकिन बदलते वक्त को देख अब मारुती जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट को लांच करने का सोच रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई जनरेशन स्विफ्ट
नई जनरेशन स्विफ्ट

नई स्विफ्ट में आपको रेडिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कार को पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और मस्कुलर बना देता है। इस कार के फ्रंट में आपको गोल ग्रिल हनीकांब पैटर्न के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्लीक LED हेडलैंप और DRLs देखने को मिल जाते है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको सिग्नेचर फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको नए एलाय व्हील स्पोर्टी टोन में देखने को मिलने वाले है।

दमदार परफॉरमेंस

2 56
नई जनरेशन स्विफ्ट

नई स्विफ्ट में आपको एक नया इंजन विकल्प देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 108 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा आपको नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जायेगा।

इंजन विकल्पपावर (PS)टॉर्क (Nm)ट्रांसमिशन
1.2 लीटर, 3 सिलिंडर, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल82108मैन्युअल या CVT
1.2 लीटर, 4 सिलिंडर, पेट्रोल90113मैन्युअल या AMT

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों की किफायती व् कॉम्पिटिटिव कीमत के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है, और इसलिए ही इस कंपनी की अधिकतर गाड़िया बेस्ट सेल्लिंग गाड़ियों में आती है। नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर 6 लाख रुपए की कीमत से शुरू होक ₹10 लाख रुपए की कीमत तक जा सकती है।

यह भी देखिए: इस साल 4 बिलकुल नई गाड़ियां होंगी भारत में लांच – BYD से Hyundai तक

Leave a Comment