482Km रेंज के साथ Hyundai लांच करेगी अपनी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

Hyundai Ioniq 7

हुंडई अब अपने ioniq सीरीज को धीरे धीरे करके आगे बड़ा रही है। यह कंपनी जल्द ही भारत के अंदर अपनी ioniq सीरीज में एक नई कार को लांच करने वाली है। इस नई कार का नाम Ioniq 7 होगा। यह कार एक तीन रौ वाली मिड साइज SUV होगी। यह कार ग्लोबल मार्किट के अंदर टेस्ला मॉडल X, फोर्ड मस्टंग mach e और वॉक्सवैगन ID 4 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार में आपको पावरफुल परफोरमेन्स और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

1 57
हुंडई Ioniq 7

Ioniq 7 असल में सेवन कांसेप्ट कार पे आधरित एक SUV है। इस कांसेप्ट कार को हुंडई ने दिसंबर 2021 में पहेली बार शोकेस किया था। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और मिनिमलिस्टिक एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है । इस कार के अंदर आपको पिक्सेलेटेड हेडलाइट देखने को मिल जाएगी। इस कार के अंदर आपको बड़ी और बंद ग्रिल दी जाएगी। इस कार में आपको रियर में गिलास पैनल देखने को मिल जायेगा, जो की रूफ से शुरू होक टेल गेट तक जाता है ।

हुंडई की ioniq 7 में आपको कम्फर्ट, कन्वेनैंस, सेफ्टी और मनोरंजन के सभी प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार का इंटीरियर एक ” लिविंग स्पेस ऑन व्हील ” होगा। इस कार में आपको स्पेसियस और फ्लेक्सिबल केबिन दिया जायेगा। जहा पे की आप बड़े ही आराम से 7 से 8 लोगो को बैठा सकते है। इस कार में आपको डैशबोर्ड में कर्व डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है, जो की सेण्टर कंसोल का काम करेगा। इस कार में आपको हेड उप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Ioniq 7
हुंडई Ioniq 7

Ioniq 7 में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको हो सकता है की, 77.4 kwh की बैटरी दी जाये। इस कार में आपको 350 kw का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, जो की इस कार को मत्र 20 मिनट में 10% से 80% तक पूरा चार्ज कर लेगी। इस कार में आपको ड्यूल मोटर सिस्टम दिया जायेगा, जो की इस कार में 300 hp की पावर और 542 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। यह कार मत्र 6 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको 482 Km की रेंज देखने को मिल सकती है।

विशेषताविवरण
इंजन/बैटरी77.4 kwh बड़ी बैटरी
फास्ट चार्जर350 kw (20 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज)
मोटर सिस्टमड्यूल मोटर
पावर300 hp
पीक टार्क542 Nm
त्वरण0 से 100 Kmph मात्र 6 सेकंड में
रेंज482 Km

किफायती कीमत

हुंडई की Ioniq 7 एक बहुत हे बढ़िया विकल्प हो सकती है, उन ग्राहकों के लिए, जो की अपने लिए एक बड़ी और स्पेसियस इलेक्ट्रिक SUV ढूंढ रहे है। इस कार में आपको परफॉरमेंस, रेंज और लक्ज़री फीचर्स के शानदार ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हुंडई शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आई है। तो यह कार को भी वो किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे ही लॉच करेगी।

यह भी देखिए: अब केवल ₹2.90 लाख रुपए देकर घर लाएं नई Tata Nexon EV

Leave a Comment