अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी Hero की पावरफुल 440cc बाइक

Hero मोटोकॉर्प की माव्रिक 440

हीरो मोटोकॉर्प ग्लोबली एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर भी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और अपनी टू व्हीलर की अच्छी परफॉरमेंस के चलते बहुत हे ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर हीरो ने अभी हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस बाइक का नाम हीरो माव्रिक 440 है।

माव्रिक एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की बोल्डनेस और इनोवेशन का एक बहुत ही शानदार कॉम्बिनेशन है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन वैरिएंट और पांच रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। हीरो की माव्रिक 440 असल में हार्ले डैविडसन की XV400 पे आधारित है। आइये जानते है की क्यों हीरो मोटोकॉर्प की माव्रिक 440 है, इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

5 23
हीरो माव्रिक 440

हीरो माव्रिक 440 में आपको अनोखा रोडस्टर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन एलेगन्स और मॉडर्न फ्लेयर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक के फ्रंट में आपको कमांडिंग प्रजेंस देखने को मिल जाती है। यह बाइक मेटल आर्मर फ्यूल टैंक, श्राउड और Y आकर के साइड कवर के साथ आती है। इस बाइक में आपको टाइमलेस्स राउंड हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की H आकर की सिग्नेचर DRLs के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो माव्रिक 440
हीरो माव्रिक 440

हीरो माव्रिक 440 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 440 cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 27 bhp की पावर और 36 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह बाइक 140 kmph की टॉप स्पीड और 30 kmpl की माइलेज के साथ आती है। इस बाइक में आपको 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरबाइक
इंजन धारक440 सीसी
पावर (bhp)27
पीक टार्क (Nm)36
गियरबॉक्सछे स्पीड
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज (kmpl)30
फ्यूल टैंक (लीटर)13.5

किफायती कीमत

हीरो माव्रिक एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की उन राइडर के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो, जो की अपने लिए एक पावरफुल, स्टाइलिश और स्मार्ट मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हो। इस बाइक को भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने बहुत हे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,99,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,24,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट EMI
बेस₹ 1,99,000₹ 39,800₹ 6,602
मिड₹ 2,14,000₹ 42,800₹ 7,075
टॉप₹ 2,24,000₹ 44,800₹ 7,401

यह भी देखिए: भारत की 5 सबसे सस्ती व बढ़िया मोटरसाइकिल – Hero से Bajaj तक

Leave a Comment