भारत की 5 सबसे सस्ती व बढ़िया मोटरसाइकिल – Hero से Bajaj तक

भारत की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल

भारत का मोटरसाइकिल मार्किट दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल मार्किट में से एक है। भारत के अंदर लाखो लोग अपने रोज़ मर्रा के कम्यूटे के लिए टू व्हीलर का इस्तेमाल करते है। हलाकि हर कोई प्रीमियम या हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल को खरीद नहीं सकता है। खास कर पे भारत के अंदर ईंधन की बढ़ती कीमत कर इकनोमिक अनसर्टेनिटी के चलते यह और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में भारत में ज्यादा तर लो किफायती बाइक को खरीदने की ओर आगे बढ़ते है।

1. हीरो HF 100

7 10
हीरो HF 100

हीरो HF 100 भारत की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल है। यह बाइक भारत के अंदर आपको मत्र ₹54,962 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह बाइक सरल और सिंपल डिज़ाइन के साथ आती है। यह बाइक अपनी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। हीरो HF 100 में आपको 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह बाइक 4 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 80 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

2. हीरो HF डीलक्स

8 9
हीरो HF डीलक्स

हीरो HF डीलक्स एक और किफायती मोटरसाइकिल है, जो की हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹61,232 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹68,382 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक में आपको 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह बाइक 8.02 bhp की पावर और 8.05 Nm के पीक टार्क के साथ आती है। इस बाइक में आपको 4 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक 73 Kmpl के माइलेज के साथ आती है।

3. TVS स्पोर्ट

9 8
TVS स्पोर्ट

TVS स्पोर्ट एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और किफायती मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹61,500 रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹69,873 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 75 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

4. हौंडा शाइन 100

10 8
हौंडा शाइन 100

हौंडा शाइन 100 एक नई और किफायती मोटरसाइकिल है। यह बाइक भारत के अंदर मत्र ₹64,900 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको रिफाइंड और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 98.98 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह बाइक 7.38 bhp की पावर और 8.05 Nm के पीक टार्क के साथ आती है। इस बाइक में आपको 55 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

5. बजाज प्लेटिना 100

11 6
बजाज प्लेटिना 100

बजाज प्लेटिना 100 एक जानी मानी और किफायती मोटरसाइकिल है, जो की बजाज ऑटो के तरफ से आती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹67,475 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस बाइक में आपको डियूरेबल, आरामदायक और इकोनोमिकल राइड देखने को मिल जाती है। यह बाइक 102 cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। इस बाइक में आपको 7.9 bhp की पावर और 8.3 Nm के पीक टार्क के साथ आती है। इस बाइक में आपको 70 kmpl की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: अब भारत में दोबारा होगी लांच Yamaha RX100 बाइक – जानिए लांच डेट व नई कीमत

Leave a Comment