टाटा हरियर EV
टाटा मोटर्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर किफायती कीमत पे बढ़िया सेफ्टी फीचर्स व् रेटिंग देने वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टाटा की हरियर EV, इस कंपनी की नई आने वाली फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार को कंपनी ने जनुअरी 2023 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।
यह कार टाटा की दूसरी गाडी होगी, जो की acti ev प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको कमाल की मॉडर्न टेक्नोलॉजी, आकर्ष डिज़ाइन और परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। अगर आप भी आने वाले समाय में लेने के लिए अपने लिए एक नई और मॉडर्न SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हरियर EV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन
हरियर EV में आपको वैसा ही आकर्ष डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है, जैसा की आपको स्टैण्डर्ड हरियर में देखने को मिल जाता है। यह नई EV असल में लैंड रोवर के ओमेगा आर्किटेक्चर पे आधारित होगी। इस कार में आपको कुछ अनोखे एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को स्टैण्डर्ड हरियर से अलग दिखाएंगे। इस कार में आपको नई ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको ऐरो ब्लेड स्टाइल के ड्यूल टोन डिज़ाइन वाले एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस
हरियर EV में आपको दो मोटर का सेटअप देखने को मिल जायेगा। जहा पे की आपको हर एक एक्सेल पे एक मोटर देखने को मिल जाएगी। यह कार आल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। इस कार में आपको हाई वोल्टेज बैटरी पैक देखने को मिल जायेगा। यह बैटरी पैक इस कार को लम्बी रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा देगा। इस कार में पावर आउटपुट, टार्क और रेंज के नंबर अभी तक सामने आये नहीं है।
क्या होगी कीमत
टाटा हरियर भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार की जाने वाली SUVs में से एक है। इस कार में आपको स्पेस, स्टाइल, फीचर्स और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है । इस कार की कीमत लो लेके अभी तक टाटा मोटर्स ने कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर ₹22 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।
यह भी देखिए: Kia भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV – जानिए लांच डेट व कीमत