TVS की सबसे पावरफुल व फास्ट बाइक मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत पर

TVS Apache RR310

TVS मोटर्स एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर TVS मोटर्स की मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। TVS की अपाचे सीरीज भारत के अंदर अपनी परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। TVS अपाचे RR310 एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है, जो की रेसिंग टेक्नोलॉजी एयर टूरिंग दोनों का ही कम्फर्ट साथ में लेके आती है।

यह मोटरसाइकिल असल में TVS मोटर कंपनी और BMW motorrad ने मिलके बनाई है। इस मोटरसाइकिल को भारत में पहेली बार 2017 mei लांच किया था। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल के फीचर्स, मॉडर्न स्टाइलिंग और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर 300cc के सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS अपाचे RR310
TVS अपाचे RR310

TVS अपाचे RR310 में आपको स्लीक और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की शार्क से प्रेरित है। इस मोटरसाइकिल में आपको ट्विन पोड हेडलाइट फ्रंट में देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल फुल फायरिंग बॉडी, स्टेप उप सैडल, साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको वेव बाईट चाबी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल की सिक्योरिटी को बढ़ती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो में आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS अपाचे RR310 में आपको एक पावरफुल और रिफाइंड परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 312.2cc का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 34 PS की पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह मोटरसाइकिल छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल मत्र 7.17 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन साइज312.2 cc
पावर34 PS
टार्क27 Nm
टॉप स्पीड160 kmph
एक्स्लरेशन0 से 100 kmph में 7.17 सेकंड

किफायती कीमत

TVS कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। TVS अपाचे RR310 भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लाइ गई थी। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.71 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह मोटरसाइकिल के लिए TVS कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिनके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 72,000₹ 6,084
₹ 72,000₹ 6,440
₹ 22,000₹ 7,605
₹ 22,000₹ 8,050

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे फास्ट बाइक मिलेगी अब इतनी किफायती कीमत पर, कीमत ने किया सबको खुश

Leave a Comment