75km/l माइलेज के साथ Hero की बाइक मिलेगी अब केवल ₹1,750 की EMI पर, जानिए पूरा प्लान

Hero HF डीलक्स

भारत के कम्यूटर मोटरसाइकिल मार्किट में हीरो HF डीलक्स एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है। यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली उनकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। हीरो HF डीलक्स भारत के अंदर अपनी रिलायबिलिटी और किफायती कीमत के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। हीरो ने HF डीलक्स को रोबस्ट डिज़ाइन, कम्फर्टेबले स्टान्स और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देके बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

हीरो HF डीलक्स
हीरो HF डीलक्स

हीरो HF डीलक्स में आपको सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कई ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, लॉन्ग सीट और लगेज कर्रिएर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल 11 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है, जैसे की टेक्नो ब्लू, हैवी ग्रे विथ ग्रीन, ब्लैक विथ पर्पल, ब्लैक विथ रेड, आतियादी। इस बाइक के भारत में कुल चार वैरिएंट आते है, जो की अलग अलग प्रकार के पहिये, ब्रेक और स्टार्ट सिस्टम के कॉम्बिनेशन से बने है।

इस मोटरसाइकिल में आपको 110 kg की कर्ब वजन, 9.1 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ देखने को मिल जाता है। हीरो की HF डीलक्स में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इसे प्रैक्टिकल और कनविनिएंट मोटरसाइकिल बनाते है। जैसे की इस बाइक में आपको आल वेअथेर इजी स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इंजन कट ऑफ एट फॉल, 130 m के रियर ब्रेक जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो HF डीलक्स में आपको 97.2 cc का एयर कूल्ड, चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 7.91 bhp की पावर और 8.05 नम का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और xSENS टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की एयर फ्यूल मिक्सचर को रियल टाइम बेस पे 10 सेंसर्स के मदद से एडजस्ट करती है। इस बाइक में आपको आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी देखने को मिल जा है। इस मोटरसाइकिल में आपको चार स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 85 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन टाइप97.2 cc, एयर कूल्ड, चार स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर
इंजन पावर7.91 bhp
टॉर्क8.05 Nm
इंजन फीचर्सएडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, xSENS टेक्नोलॉजी, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम
ट्रांसमिशन4 स्पीड, मैन्युअल
टॉप स्पीड100 Kmph

किफायती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हीरो ने इस बार भी अपनी नई HF डीलक्स को बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹56,194 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹68,164 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
HF 100₹ 59,018₹ 1,859₹ 6,920
HF Deluxe Canvas Black₹ 60,773₹ 1,744₹ 7,241
HF Deluxe Kick Alloy₹ 61,155₹ 1,768₹ 7,241
HF Deluxe Self Alloy₹ 66,516₹ 1,836₹ 7,863
HF Deluxe Drum Self Alloy Black₹ 67,888₹ 1,938₹ 7,863
HF Deluxe Self Alloy i3S₹ 68,164₹ 1,981₹ 8,028

यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी सुपरफास्ट KTM बाइक, जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment