₹1.75 लाख रुपए की कीमत पर लांच हुई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी धांसू रेंज व स्पीड

Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारत के अंदर धीरे धीरे करके अब बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सभी लोग इनके क्लीन और ग्रीन सभव के कारण कन्वेंशनल गाड़ियों के ऊपर पसंद रखते है। हलाकि आज भी भारत के अंदर ज्यादा तर EVs या तो बहुत हे ज्यादा महंगी है, तो प्रैक्टिकल नहीं है। इस समास्य को सुलझाने के लिए हरियाणा की ही एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर यकूजा सामने आई है।

इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार करिश्मा को लांच किया है। यकूजा करिश्मा एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है। यकूजा असल में एक सब्सिडियरी कंपनी है माँ लक्ष्मी इ-व्हीकल की जो की रोज़ाना 600 यूनिट EV बनती है। इस कार को यकूजा ने अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखा के बनाया है। यह कार आरामदायक और कनविनिएंट राइड देने के लिए बनाई गई है। इस कार को भारत की सबसे ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बोला जा सकता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Yakuza Karishma
Yakuza Karishma

Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड LED DRLs, नई जनरेशन के एलाय व्हील, स्टाइलिश ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह कार आपको तीन सीट कॉन्फ़िगरेशन में देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको दो सीट फ्रंट में और एक सीट रियर में दी गई है। इस कार में आपको अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्पेसियस बूट स्पेस भी दी गई है।

बढ़िया परफॉरमेंस

Yakuza Karishma
Yakuza Karishma

यकूजा करिश्मा एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 60V और 42 Ah की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को 60 km तक की रेंज सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इस बैटरी को आप मत्र 6 से 7 घंटो में 0 से 100% तक पूरा चार्ज भी कर सकते है। इस कार में आपको मल्टी स्पीड स्मार्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 45 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजनइलेक्ट्रिक
बैटरी60V, 42 Ah
रेंज (सिंगल चार्ज)60-80 किलोमीटर
चार्जिंग समय6-7 घंटे (0% से 100%)
टॉप स्पीड45 किलोमीटर प्रति घंटा
डिज़ाइनमल्टी स्पीड स्मार्ट

किफायती कीमत

यकूजा करिश्मा एक आरामदायक कनविनिएंट और इकोनोमिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस कार को खास तौर से उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक किफायती और सस्ती इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.75 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। साथ ही इस कार में आपको बहुत ही कम मेन्टेन्स का खर्चा देखने को मिलता है। अगर आप भी किसी सस्ती और बढ़िया इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यकूजा करिश्मा एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डाउनपेमेंटEMI
₹ 10,817₹ 7,422
₹ 20,000₹ 7,122
₹ 30,000₹ 6,822
₹ 40,000₹ 6,522
₹ 50,000₹ 6,222

यह भी देखिए: इंतजार हुआ खत्म ! जानिए कब होगी नई Mahindra Thar 5-डोर लांच, कीमत भी किफायती

Leave a Comment