Contents
आखिर लम्बे इंतज़ार के बाद लांच हुई नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट
Hyundai भारत की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सबसे सेगमेंट के व्हीकल मिल जाते हैं। कोरियाई ब्रांड की एक सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV है Creta। अब कंपनी ने आज इसका फेसलिफ्ट मॉडल मार्किट में लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹10.99 लाख रुपए। कंपनी ने इस गाडी को पूरी तरह से नया लुक दिया है जिसके बाद अब ये और भी ज्यादा आकर्षक व प्रीमियम लगने लगी है। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत व वैरिएंट के बारे में।
वैरिएंट, कलर ऑप्शन व सेफ्टी
नई 2024 Hyundai Creta अब आपको कुल सात वैरिएंट में मिलेगी E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) जिनमे आपको 6 मोनोटोनी व एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस नई Creta में आपको बिलकुल नया डिज़ाइन व नया इंटीरियर देखने को मिलेगा जो गाडी को और भी आकर्षक बना देता है। कंपनी ने इसके फ्रंट, रियर व इंटीरियर पर सबसे ज्यादा काम किया है व अब आपको इसमें एक नया पेट्रोल टर्बो इंजन देखने को मिलेगा।
अब नई Creta में आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर देखने को मिलेंगे जिनमे अब इस गाडी में 6-एयर बैग को स्टैंडर्ड कर दिया है इसके सभी वैरिएंट के लिए व इसके टॉप मॉडल में आपको अब मिलेगा लेवल-2 ADAS जो की एक बड़ा फीचर है। इनके आलावा इस गाडी में आपको 19 से अधिक सेफ्टी फीचर मिलते हैं जैसे की क्रूज कण्ट्रोल, ऑटोमोटिव नाईट विज़न, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और कलिसिओं अवोइडेन्स टेक।
इंजन, पावर व गियरबॉक्स ऑप्शन
Hyundai Creta फेसलिफ्ट में आपको अब तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, और एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल जो निकालते हैं 115PS व 144NM, 116PS व 250NM और 160PS व 253NM। इस गाडी में अब आपको मिलेंगे तीन गियरबॉक्स ऑप्शन – 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन व CVT, 6-स्पीड iMT और एक DCT। ये गाडी काफी बढ़िया परफॉरमेंस व अक्सेलरेशन देने में सक्षम है जो इसको काफी बढ़िया बनाते हैं।
फीचर, बुकिंग व कीमत
Hyundai Creta फेसलिफ्ट में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इस गाडी को काफी प्रीमियम बनाते हैं। Creta फेसलिफ्ट में आपको मिलती है 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, हुंडई ब्लुएलिनक कनेक्टिविटी, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सुन रूफ, 8-वे पावर अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, व और भी बोहोत से एडवांस फीचर।
हुंडई ने अपनी नई Creta फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी हैं व आप इसको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी शोरूम से जाकर केवल ₹25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। इस गाडी की शुरुवाती कीमत मात्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम राखी गई है जो की काफी बढ़िया व किफायती है इस प्रकार की प्रीमियम मिड-साइज SUV के लिए।
यह भी देखिए: 200km रेंज के साथ लांच होगी नई Honda Activa EV स्कूटर