Contents
Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनकी कीमत भी काफी किफायती है। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Lectrix SX25। ये एक धीमी स्पीड वाला स्कूटर है जिसको चलाने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस देने वाला स्कूटर है जो लीड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी दोनों ऑप्शन के साथ आता है। आइये जानते हैं इस Lectrix SX25 स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत व EMI प्लान।
बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस जो इस स्कूटर को काफी खास बनाती है। Lectrix SX25 में आ जाती है एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है बढ़िया लीड-एसिड बैटरी। आप इसको लिथियम-आयन बैटरी के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल जायेगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी के साथ देते हैं 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाते हैं 60 किलोमीटर से अधिक दूरी तक एक बार पूरा चार्ज होने पर।
रेंज | 60 Km |
टॉप स्पीड | 25 Kmph |
वजन | 70 kg |
चार्जिंग टाइम | 4 Hrs |
हाइट | 760 mm |
पावर | 250 W |
मिलेंगे बढ़िया फीचर
Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं नॉमिनल फीचर लेकिन फिर भी ये इ-स्कूटर एक बढ़िया एडवांस लुक देने में सक्षम है। इस स्कूटर में आपको LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, स्टील रिम, ड्रम ब्रेक, डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से फीचर मिल जाते हैं।
कीमत व EMI प्लान
इस नए Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस। इस स्कूटर का लीड एसिड मॉडल आता है ₹59,148 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर वहीं लिथियम-आयन मॉडल मिलेगा ₹76,436 की ऑन-रोड कीमत पर। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹10000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹1433 रुपए हर महीने अगले 4 साल तक।
यह भी देखिए: 120km रेंज व फास्ट स्पीड के साथ मिलेगा Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर