आखिर लांच हुई MG Whale SUV, कीमत उड़ा देगी आपके होंश

MG Whale SUV हुई लांच

MG मोटर ने अपनी नई SUV Whale को लांच किया व UAE में अपने लाइन-अप को काफी बढ़ाया। ये एक मिड-साइज SUV है जिसमे आपको मिलेगा 2.0-लीटर का टर्बो इंजन। ये गाडी देश की अर्बन पापुलेशन को टारगेट करने के लिए लांच की गई है। एक प्रीमियम डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर और हाई-परफॉरमेंस के साथ ये नई MG Whale SUV काफी शानदार होने वाली है। कंपनी इस गाडी को भारत सहित ग्लोबल मार्किट में बोहोत जल्द लांच करने जा रही है।

डिज़ाइन व लुक

MG Whale SUV
MG Whale SUV

MG Whale SUV को एक प्रीमियम कूप का लुक मिला है जो इस गाडको एक कमाल की रोड प्रेजेंस देगा। इसकी बड़ी रेडियेटर ड्रिल और LED लाइट इसे एक एग्रेसिव लुक देती है जो इस गाडी को काफी शानदार बना देती है। अगर साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आपको मिलते हैं 19-इंच के बड़े एलाय व्हील, स्लोपिंग रओफ्लिने, दलुष-टाइप डोर, स्टाइलिश ORVMs और एक डिसेंट डिज़ाइन। इस गाडी का ड्यूल टोन कलर आपको एक बढ़िया व आकर्षक लुक देगा। पीछे की बात करें तो इस गाडी में आपको मिलता है एक बोक्सी शेप का डिज़ाइन व बड़ी लॉन्ग हाइट लाइट। ड्यूल क्रोम फिनिश के एग्जॉस्ट पाइप।

आधुनिक फीचर

इंटीरियर की बात करें तो MG की नई Whale SUV में आपको मिलती हैं दो बड़ी कनेक्टेड डिस्प्ले व बड़ा सेंट्रल कंसोल, मुलती-लेयर डैशबोर्ड लेआउट, ड्यूल-टोन लेदर उपहोल्स्टरी। इस गाडी में आपको मिलता है एक 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले के साथ।

साथ ही इसमें आपको मिलता है वायरलेस चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट पैनोरमिक सनरूफ, 256 कलर एम्बिएंट लाइट, 9 सराउंड साउंड म्यूजिक प्लेयर, पावर ड्राइवर सीट, 360 पार्किंग कैमरा, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर।

इंजन व पावर

MG Whale SUV
MG Whale SUV

MG अपनी इस गाडी में देता है 6 एयर बैग, ऑटो ब्रेकिंग फंक्शन, व बोहोत से सेफ्टी फीचर। इस नई MG की गाडी पर आपको मिलती है 6 साल की वारंटी 2 लाख किलोमीटर तक। MG Whale SUV में आपको मिलेगा एक पावरफुल 2.0-लीटर NLE टर्बो इंजन जो निकालता है 170bhp की पावर व 370NM का टार्क। साथ ही इसमें मिलता है एक 8-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। ये एक काफी प्रीमियम डिज़ाइन व हाई-परफॉरमेंस की गाडी है जो एक कमाल का अनुभव देती है।

यह भी देखिए: मात्र ₹54,999 की कीमत पर मिलेगा प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment