530km रेंज के साथ Volvo C40 Recharge मिलेगी किफायती EMI प्लान पर

वॉल्वो C40 रिचार्ज

वॉल्वो एक ऐसा ब्रांड है, जो की दुनिया भर में अपनी सेफ्टी, रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यह एक स्वीडिश ऑटो मेकर है, जो की अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण भी कर रही है। इस कंपनी के लाइनअप में अभी C40 रिचार्ज एक नई इलेक्ट्रिक कार है। यह एक SUV कूप है, जो की स्तुन्निंग एस्थेटिक, इंटेंस परफॉरमेंस और स्टेलर रेंज के साथ आती है। अगर आप आपके लिए एक इको फ्रेंडली और लुक्सुरियस SUV की तलाश कर रहे है, तो वॉल्वो की C40 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

C40 रिचार्ज एक SUV कूप वर्शन है XC40 रिचार्ज का, जो की वॉल्वो की पहेली इलेक्ट्रिक मॉडल कार है। C40 रिचार्ज को वॉल्वो ने भारत के अंदर 4 सितम्बर 2023 को लांच किया था। C40 रिचार्ज असल में वॉल्वो के अम्बिशयस प्लान का ही एक हिस्सा है, जो की इस कंपनी को 2030 तक पूरा ही इलेक्ट्रिक बनाने के संकल्प में योगदान देगा। C40 रिचार्ज इस कंपनी का पहला लेदर फ्री कार मॉडल है। यह बात इस कंपनी की सस्टेनेबिलिटी को लेके कमिटमेंट को दिखती है।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉल्वो C40 रिचार्ज
वॉल्वो C40 रिचार्ज

C40 रिचार्ज में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको वॉल्वो की सिग्नेचर थॉर हैमर आकार की LED DRLs देखने को मिल जाएँगी। इसके अलावा इस कार में आपको LED हेडलैंप और बंद ग्रिल भी दी जाएगी, जो की वॉल्वो के लोगो और राडार सेंसर के साथ आएगी। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन, 19 इंच के एलाय व्हील और अनोखे C आकर पे पिलर देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

वॉल्वो C40 रिचार्ज
वॉल्वो C40 रिचार्ज

वॉल्वो C40 रिचार्ज एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में पको 78 Kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, हर एक एक्सेल पे एक मोटर। इस कार में आपको 405 bhp और 660 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

यह इलेक्ट्रिक कार मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको 530 km की बढ़िया रेंज भी दी गई है। यह SUV मत्र 27 मिनट में 0 से 80 % तक पूरी चार्ज हो जाती है।

मॉडलवॉल्वो C40 रिचार्ज
बैटरी क्षमता78 Kwh
इलेक्ट्रिक मोटरदो (हर एक्सेल पे एक मोटर)
इंजन शक्ति405 bhp
टॉर्क660 Nm
तेज़ी से 0 से 100 kmph4.7 सेकंड
टॉप स्पीड180 kmph
बैटरी रेंज530 km
चार्जिंग समय (0 से 80 %)27 मिनट

किफायती कीमत

वॉल्वो भारत के अंदर शुरू से ही एक लक्ज़री और प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर एक प्रीमियम कीमत के साथ आती है। वॉल्वो C40 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹62.95 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा वॉल्वो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV कूप के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिनके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

ऋण राशि (रुपये)ब्याज दर (%)कारावास समय (महीने)डाउन पेमेंट (रुपये)EMI (रुपये)
56,01,15686014,00,2891,13,869
56,01,15696014,00,2891,16,897
56,01,156106014,00,2891,19,983
56,01,156116014,00,2891,23,127
56,01,156126014,00,2891,26,328

यह भी देखिए: Triumph Trident 660 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment