Contents
2024 मेरसेदेज़ बेंज GLA
मेरसेदेज़ बेंज एक जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी शानदार लक्ज़री और हाई एन्ड परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। GLA इस कंपनी की एक कॉम्पैक्ट SUV मॉडल है। GLA को मेरसेदेज़ ने पहेली बार 2014 में लांच किया था। तब से लेके 2020 तक इस कार में आपको कई सारे बाड़े बदलाव देखने को मिल जाते है। मेरसेदेज़ ने अभी हाल ही में 2024 के लिए इस कार का एक नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने का सोचा है। इस नई 2024 GLA में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
आकर्षक डिज़ाइन
2024 GLA में आपको वही डायमेंशन और बॉडी शेप देखने को मिल जाता है, जो की 2020 की मेरसेदेज़ बेंज GLA में दिया गया है। हलाकि इस कार में आपको कई सारे छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस नए मॉडल को पुराने मॉडल से अलग दिखाते है। इस कार में आपको फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नई ग्रिल, हेड लाइट और टेल लाइट दी गई है। इस कार में आपको LED हेडलैंप स्टैण्डर्ड हाईबीम असिस्ट फीचर्स के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार के AMG लाइन में आपको हीटिड स्टीयरिंग व्हील का भी विकल्प देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न इंटीरियर
2024 मेरसेदेज़ बेंज GLA में आपको स्पेसियस और लक्ज़री इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको दो 10.25 इंच की मीडिया डिस्प्ले स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाती है, जो की MBUX सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको वौइस् कण्ट्रोल, वायरलेस स्मार्टफने कनेक्टिविटी और डॉल्बी अट्मॉस का ऑडियो जैसे कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको 10 एम्बिएंट लाइट कलर के विकप और नप्पा लेदर की रैपिंग स्टीयरिंग व्हील पे देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
2024 मेरसेदेज़ बेंज GLA एक पावरफुल कार है। इस कार के अंदर आपको दमदार पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको 2 लीटर का इनलाइन चार सिलिंडर वाला टर्बो इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 221 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी दिया जाएगा, जो की इस कार को 13 hp की एक्स्ट्रा बूस्ट देगा। इस कार में आपको एक प्लग इन हाइब्रिड वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है। जहा पे इस कार में आपको 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और 15.6 kwh की बैटरी के साथ देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 218 hp की पावर और 450 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
वाहन मॉडल | मर्सेडेस-बेंज GLA |
इंजन | 2 लीटर इनलाइन चार सिलिंडर टर्बो |
पॉवर | 221 hp |
टॉर्क | 350 Nm |
इंजन बूस्ट | इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (13 hp एक्स्ट्रा बूस्ट) |
प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट | पेट्रोल इंजन (1.3 लीटर) + इलेक्ट्रिक मोटर + 15.6 kwh बैटरी |
पॉवर (हाइब्रिड) | 218 hp |
टॉर्क (हाइब्रिड) | 450 Nm |
किफायती कीमत
मेरसेदेज़ बेंज भारत के अंदर एक प्रीमियम ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, मेरसेदेज़ बेंज भारत के अंदर अपनी इस नई 2024 GLA को मत्र ₹48 लाख रुपए की कीमत पे लांच करेगी। भारत के अंदर यह कार BMW X1, ऑडी Q3 और volvo X40 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।
यह भी देखिए: 2024 Volkswagen Polo जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत