किआ की नई जनरेशन कार्निवाल
किआ कार्निवाल एक प्रीमियम MPV है, जो की स्पेसियस सीटिंग, लुक्सुरियस फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है। कार्निवाल MPV को किआ मोटर ने भारत के अंदर पहेली बार 2020 में लांच किया था। हलाकि इस कार को किआ ने जल्द ही 2023 में डिसकंटिन्यू भी कर दिया था। लेकिन अब किआ मोटर भारत के अंदर जल्द ही नई जनरेशन कार्निवाल को जल्द ही लांच करने वाली है। इस कार को किआ भारत के अंदर जल्द ही 2024 में लांच करेगी।
आकर्षक डिज़ाइन
नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको बोल्ड और अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मार्किट में मजूद बाकि सारी अन्य MPVs से अलग दिखता है। इस कार में आपको रुग्गड़ SUVs जैसे Telluride, Sorento और सेल्टोस की झलक देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको किसा की सिग्नेचर टाइगर नोज भी फ्रंट ग्रिल में दी जाएगी। इस कार के अंदर आपको एंगुलर हेडलैंप और LED DRLs देखने को मिल जायेंगे।
किआ की नई जनरेशन कार्निवाल में आपको अनोख आइलैंड रूफ डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको काले रंग के पिलर, और बॉडी के रंग की रूफ दी जाएगी। इस कार के आदर आपको स्टाइलिश C पिलर सिग्नेचर डिज़ाइन भी देखने को मिल जायेगा, जो की sorento से प्रेरित होगा। इस कार में आपको मॉडर्न और स्लीक लुक इसके रियर में दिया जायेगा, जहा पे आपको नई LED टेल लाइट लैंप एक बड़े LED बार से जुड़े हुए देखने को मिल जायेंगे। इस कार के अंदर आपको स्किड प्लेट, रिफ्लेक्टर, और मैटेलिक ट्रिम देखने को मिल जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस
नई जनरेशन किआ कार्निवाल एक पावरफुल और रिफाइंड परफॉरमेंस वाली प्रीमियम और डायनामिक SUV है। इस कार में आपको तीन प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे : 3.5 लीटर पेट्रोल, 2.2 लीटर डीजल और 1.6 लीटर टर्बो हाइब्रिड। इस गाड़ी का पेट्रोल इंजन इस कार में 290 PS की पावर और 355 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया डीजल इंजन, इस कार में 200 PS की पावर और 440 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार के हाइब्रिड इंजन, 230 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क इस कार को देता है। इस कार के सभी इंजन विकल्प में आपको 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।
इंजन प्रकार | पावर (PS) | टॉर्क (Nm) | ट्रांसमिशन |
---|---|---|---|
3.5 लीटर पेट्रोल | 290 | 355 | 8 स्पीड आटोमेटिक |
2.2 लीटर डीजल | 200 | 440 | 8 स्पीड आटोमेटिक |
1.6 लीटर टर्बो हाइब्रिड | 230 | 350 | 8 स्पीड आटोमेटिक |
क्या होगी कीमत
किआ ने अभी तक इस नई जनरेशन कार्निवाल को भारत के अंदर लांच नहीं किया है, लेकिन किआ मोटर्स जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस नई कार को लांच करने वाली है। इस कार को किया CKD रूट का इस्तेमाल करके इम्पोर्ट करेगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, यह कार भारत के अंदर मत्र ₹31 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाएगी। भारत के अंदर यह कार स्कोडा कोडिअक, MG ग्लॉस्टर और टोयोटा इन्नोवा ह्यक्रोस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: Jeep Meridian मिलेगी अब बढ़िया कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान