Maruti Suzuki Jimny अब मिलेगी बिलकुल आसान EMI प्लान पर

मारुती सुजुकी जिमनी

अगर आप आपके लिए एक छोटी, रुग्गड़ और बढ़िया SUV ढूंढ रहे है, जो की हर जगह बड़े ही आराम से ले जाई जा सके। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की जिमनी एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। जिमनी एक चार सीटर SUV है, जो की चार जनरेशन से अपनी लिगेसी को चलाती जा रही है। इस कार का इतिहास भारत के अंदर 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस कार में आपको स्टर्डी बॉडी, पावरफुल इंजन और रोबस्ट सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी जिमनी
मारुती सुजुकी जिमनी

मारुती सुजुकी जिमनी में आपको अनुगलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अनोखा और रेट्रो लुक देता है। इस कार में आपको दो दूर बॉडी दी गई है। इस कार में आपको टेल गेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको फाइव स्लॉट ग्रिल, गोल हेडलैंप, बम्पर , फोग लैंप और स्किड प्लेट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको काले रंग की क्लैडिंग, फ्लारेद व्हील आर्च और रूफ रेल देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर यह कार सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी जिमनी
मारुती सुजुकी जिमनी

जिमनी एक पावरफुल SUV है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर 103 bhp की पावर और 138 Nm का पीक टार्क दिया गया है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल या 4 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको चार व्हील ड्राइव सिस्टम लौ रेंज ट्रांसफर केस और लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको मैन्युअल में 16.94 kmpl की और 16.39 kmpl की माइलेज आटोमेटिक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.5 लीटर K15B पेट्रोल
पावर103 bhp
पीक टार्क138 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या 4 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइव सिस्टमचार व्हील ड्राइव, लौ रेंज ट्रांसफर केस,
और लॉकिंग डिफरेंशियल
माइलेज (मैन्युअल)16.94 kmpl
माइलेज (आटोमेटिक)16.39 kmpl

आकर्षक फीचर्स

जिमनी में आपको कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के कम्फर्ट, कन्वेन्स और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस कार में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, LED हेडलैंप, LED DRLs, इलेक्ट्रिकल ORVMs और 6 एयर बैग जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने मारुती सुजुकी जिमनी SUV को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.05 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत (ऑन रोड दिल्ली)EMIडाउनपेमेंट
Zeta MT₹14.58 लाख₹28,837₹1.51 लाख
Alpha MT₹15.44 लाख₹30,927₹1.62 लाख
Alpha MT Dual Tone₹15.58 लाख₹31,301₹1.64 लाख
Zeta AT₹15.66 लाख₹31,469₹1.65 लाख
Alpha AT₹16.52 लाख₹33,900₹1.78 लाख
Alpha AT Dual Tone₹16.66 लाख₹33,900₹1.78 लाख

यह भी देखिए: Toyota की 7-सीटर गाडी मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment