Toyota की 7-सीटर गाडी मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI प्लान पर

टोयोटा rumion

टोयोटा दुनिया भर में एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों में रिलाएबल परफॉरमेंस और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत के अंदर अपनी नई MPV टोयोटा Rumion को लांच किया था। यह कार असल में मारुती सुजुकी की लोकप्रिय MPV एर्टिगा का ही एक रीबैज वर्शन है। इस कार को मारुती सुजुकी और टोयोटा ने एक पार्टनरशिप के चलते बनाया है। टोयोटा की गलांज़ा के बाद यह कार दूसरी कार है, जो की पार्टनरशिप में टोयोटा ने बनाई है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा Rumion एक कॉम्पैक्ट 7 सीटर MPV है, इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस MPV को एर्टिगा से अलग दिखाते है। इस कार के फ्रंट में आपको नई ग्रिल दी गई है, जो की क्रोम की फिनिश के साथ आती है, इसके अलावा इस कार में आपको नया बम्पर फोग लैंप के साथ दिया गया है। इस कार में आपको LED DRls और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह कार पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा Rumion में आपको वही इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एर्टिगा में आता है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 102 bhp की पावर और 138 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प देखने को मिल जाता है। Rumion में आपको CNG का विकल्प भी दिया गया है। CNG वैरिएंट में आपको 87 bhp की पावर और 122 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पेट्रोल वैरिएंट में 20.51 kmpl की माइलेज और CNG में 26.11 km/kg की माइलेज दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.5 लीटर K सीरीज पेट्रोल
पावर102 bhp
पीक टार्क138 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड आटोमेटिक
CNG विकल्पहाँ
CNG पावर87 bhp
CNG पीक टार्क122 Nm
पेट्रोल माइलेज20.51 kmpl
CNG माइलेज26.11 km/kg

मॉडर्न फीचर्स

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा Rumion में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में आपको ब्लूटूथ, USB और AUX इनपुट भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको टोयोटा की i कनेक्ट टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 4.2 इंच का MID डिस्प्ले भी दिया गया है।

किफायती कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने टोयोटा rumion को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.29 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.68 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए टोयोटा ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI (लगभग)डाउनपेमेंट (लगभग)
S MT₹10.29 लाख₹20,000₹2.06 लाख
S CNG₹11.24 लाख₹21,800₹2.25 लाख
G MT₹11.45 लाख₹22,200₹2.29 लाख
S AT₹11.89 लाख₹23,000₹2.38 लाख
V MT₹12.18 लाख₹23,600₹2.44 लाख
V AT₹13.68 लाख₹26,500₹2.74 लाख

यह भी देखिए: पेट्रोल व बिजली दोनों ये चलता है ये Yamaha का स्कूटर

Leave a Comment