405km रेंज के साथ भारत में लांच होगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार

BYD Seagull

BYD Seagull एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है, इस कार को BYD ऑटो ने बनाया है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा तेज़ी से प्रगति करने वाली कार मेकर है। Seagull इस कंपनी की सबसे छोटी कार है। इस कार को यंग और अर्बन ग्राहकों को ध्यान में रख के डिज़ाइन किया है। इस कार में आपको कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश EV लुक देखने को मिल जाते है। अगर आप आपके लिए एक नई कॉम्पैक्ट EV की तलाश कर रहे है, तो BYD की यह कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD Seagull
BYD Seagull

BYD Seagull में आपको क्यूट और स्पोर्टी एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको कई सारी शार्प लाइन, एंगुलर आकर की हेडलाइट और स्लोपिंग रूफ लाइन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको रियर लैंप देखने को मिल जाते है, जो की लाइट बार से जुड़े हुई है। इस कार में आपको 3,780 mm की लम्बाई देखने को मिल जाती है। यह कार छे आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Seagull असल में BYD के इ-प्लॅटफॉम 3 स्केटबोर्ड पे आधारित है। इस कार में आपको तीन ट्रिम देखने को मिल जायेंगे : विटेलिटी एडिशन, फ्रीडम एडिशन और फ्लाइंग एडिशन। इन तीनो ही वैरिएंट में आपको 55 kw की पीक पावर वाली सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाएगी। इस मोटर के कारण, Seagull कार मत्र 4.9 सेकंड में 0 से 50 kmph की टॉप स्पीड को पार कर पायेगी। इसके अलावा इस कार में आपको 130 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।

इस कार के अंदर आपको विटेलिटी और फ्रीडम वैरिएंट में 30 kwh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो की इस कार को 305 Km की शानदार रेंज देगी। वही इस कार के फ्लाइंग वैरिएंट में आपको 38 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को 405 km की शानदार रेंज देगी। इस कार में आपको 11 kw की AC पावर प्लग चरिंग और 30-40 kw की DC फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी। इस कार को आप मत्र 30 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज भी कर पाएंगे।

पैरामीटरविवरण
प्लैटफॉर्मBYD के इ-प्लॅटफॉम 3 स्केटबोर्ड
ट्रिमविटेलिटी एडिशन, फ्रीडम एडिशन, और फ्लाइंग एडिशन
मोटर पावर55 kW सिंक्रोनस मोटर
त्वरितता (0 से 50 kmph)4.9 सेकंड्स
टॉप स्पीड130 kmph
बैटरी क्षमता– विटेलिटी और फ्रीडम: 30 kWh
– फ्लाइंग: 38 kWh
रेंज– विटेलिटी और फ्रीडम: 305 km
– फ्लाइंग: 405 km
चार्जिंग11 kW AC पावर प्लग चार्जिंग,
30-40 kW DC फ़ास्ट चार्जिंग
चार्ज टाइम (10-80%)मत्र 30 मिनट में

किफायती कीमत

BYD Seagull
BYD Seagull

BYD Seagull असल में चीन के अंदर सबसे ज्यादा किफायती EVs में से एक है। इस कार की कीमत चीन के अंदर मत्र ₹9.4 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के अंदर मत्र ₹11.43 लाख रुपए तक जाती है। इस कार को BYD कंपनी जल्द ही भारत के अंदर भी लांच करने वाली है। भारत के अंदर इस कार को BYD कंपनी हो सकता है की मत्र ₹10 लाख रुपए की कीमत पे लांच करे।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki Jimny अब मिलेगी बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment